रुद्रप्रयाग:विकासखंड अगस्त्यमुनि में पट्टी तल्ला कालीफाट के ग्रामीणों की आराध्य देवी भगवती क्वारिंका की 92 सालों बाद आयोजित तीसरे चरण की दिवारा यात्रा का विधिवत समापन हो गया है. तीसरे चरण की दिवारा यात्रा में भगवती क्वारिंका ने तल्ला नागपुर व दशज्यूला क्षेत्रों के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. ग्रामीणों को आशीष देकर भगवती क्वारिंका शनिवार देर शाम अपने पूजा स्थल मणिगुह गांव में विराजमान हो गई. आठ मार्च से भगवती क्वारिंका की चौथे चरण की दिवारा यात्रा का शुभारंभ होगा.
शनिवार को तल्लानागपुर के सीमान्त गांव ग्वांस में ब्रह्म बेला पर विद्वान आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत पृथ्वी, गणेश, अग्नि, विष्णु और भगवती क्वारिंका सहित तैतीस कोटि देवी-देवताओं का आह्वान कर हवन कर आरती उतारी. इसके बाद नौ बजे भगवती क्वारिंका की दिवारा यात्रा ने गांव का नगर भ्रमण कर ग्रामीणों को आशीष दिया. भगवती क्वारिंका के आगमन पर ग्रामीणों ने अनेक प्रकार की पूजा सामाग्रियों से अर्घ्य अर्पित किये और भगवती क्वारिंका को लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर विश्व कल्याण व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.