उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम पहुंची महिला को हार्ट अटैक, अब तक 8 की मौत - केदारनाथ मंदिर

दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंची 65 साल की एक महिला की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. मृतक महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8 पहुंच गया है.

महिला की हार्ट अटैक से मौत

By

Published : May 18, 2019, 4:46 PM IST

Updated : May 18, 2019, 5:52 PM IST

रुद्रप्रयागःबाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. इसी बीच केदारनाथ मंदिर में एक महिला को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. हालांकि, जब महिला की तबीयत बिगड़ी तो एसडीआरएफ के जवानों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उससे पहले की उनकी मौत हो गई. महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है.

पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे

मृतक का नाम प्रेमलता वाइफ ऑफ इंद्रमणि शुक्ला है, जिनकी उम्र 65 साल थी. मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने शव को कब्जे में ले लिया और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

बता दें, महिला की हार्ट अटैक के अवाला दो अन्य तीर्थ यात्रियों की भी मौत हुई है, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं चारधाम यात्रा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर आठ पहुंच गया है.

मरने वालों के नाम

  • 75 वर्षीय त्रिलोक सिंह कोहली, नई दिल्ली
  • 71 वर्षीय गोपाल, भीलवाला (राजस्थान)
  • 65 वर्षीय प्रेमलता, मध्यप्रदेश
Last Updated : May 18, 2019, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details