रुद्रप्रयागः रक्षाबंधन के दिन एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. जहां एक परिवार रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर तुंगनाथ दर्शन के लिए जा रहा था. तभी केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा के पास एक किशोर पत्थर की चपेट में आ गया. जिससे उससे मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, किणजाणी केड़ा गांव निवासी धर्मवीर सिंह (17) राखी का त्योहार मनाकर परिवार के साथ भगवान तुंगनाथ के दर्शन के लिए जा रहा था. केदारनाथ हाईवे के बांसबाडा के पास ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था. जिससे सड़क पर जाम लगा हुआ था. ऐसे में धर्मवीर गाड़ी से बाहर निकल गया. तभी अचानक पहाड़ी से पत्थर आ गिरा, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी: नाबालिग दिव्यांग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि धर्मवीर का हाल ही में इंटर का रिजल्ट आया था और वो अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण भी हुआ था. हादसे के बाद पूरा परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बता दें कि केदारघाटी में रोजाना भारी बारिश हो रही है, जिस कारण केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है.
भूस्खलन के कारण जहां मार्ग बाधित हो रहा है, वहीं पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के कारण लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं. बीते तीन दिन पहले ही रुद्रप्रयाग मुख्यालय के संगम बाजार स्थित पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक युवक की मौत हुई थी, जबकि आज राखी के दिन एक और किशोर की पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मौत हो गई है.