रुद्रप्रयाग:भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारियों के लिए देवस्थानम बोर्ड का 14 सदस्यीय दल गुरुवार को केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगा. इस मौके पर एडवांस दल केदारनाथ में बुनियादी सुविधाएं जुटाएगा. आगामी 17 मई को ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे.
केदारनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने जाएगा दल, 17 मई को खुलेंगे कपाट - Kedarnath Travel News
केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खुलेंगे. कपाट खुलने की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को एक दल केदारनाथ धाम जाएगा.
केदारनाथ धाम
ये भी पढ़िए: कोरोना महामारी से चारधाम यात्रा स्थगित, तय तिथि पर ही खुलेंगे कपाट
यह दल मंदिर परिसर में साफ सफाई, रंग रोगन, विद्युत व पेयजल आपूर्ति, आवास आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगा. वहीं धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते इस बार भी काफी चुनौतियां होंगी. देवस्थानम बोर्ड के ईओ एनपी जमलोकी ने बताया कि गुरुवार को 14 सदस्यीय दल ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगा, जो सायं तक केदारनाथ पहुंच जाएगा.