रुद्रप्रयागः केदारनाथ पैदल मार्ग छोटी लिनचैली के पास एक तीर्थयात्री शॉर्टकट रास्ते के चक्कर में 500 फीट गहरी खाई में जा गिरा. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने यात्री को खाई से सुरक्षित निकाल उसकी जान बचाई. सरकार द्वारा कोरोना का प्रतिबंध हटाने के बाद केदारनाथ में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में यात्रा मार्ग पर कोई दुर्घटना और अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस बल को बढ़ाया गया है.
यात्राकाल से संबंधित ड्यूटी के निर्वहन के लिए पैदल रास्ते से केदारनाथ जा रहे 3 पुलिसकर्मी को छोटी लिंनचैली में पता चला कि शॉर्टकट रास्ता अपनाने के चक्कर में एक यात्री का संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते पैदल मार्ग से तकरीबन 500 फीट नीचे खाई गिर गया.