रुद्रप्रयागः केदारनाथ से दर्शन कर परिवार के साथ लौट रही 19 वर्षीय युवती की खाई में गिरने से मौत हो गई. इससे पहले उसे गंभीर हालत में एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर सोनप्रयाग अस्पताल लेकर पहुंची थी. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना बुधवार देर शाम की है. भूमिका श्रीमाली (19) अपने रमेश चंद्र श्रीमाली और परिवार के अन्य लोगों के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंची थी. भूमिका राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि दर्शन करके वापस लौटते हुए देर शाम करीब सवा सात बजे चिरबासा के पास उसका पैर फिसल गया और वह खाई में जा गिरी.