रुद्रप्रयागः विदेशी लोग भारतीय संस्कृति के कायल रहे हैं. यही वजह है कि सात समंदर पार से भी ये लोग यहां आकर स्थानीय रीति-रिवाज से मुखातिब हो रहे हैं. ऐसा ही मामला रुद्रप्रयाग में देखने को मिला है. अमेरिका के सीजल और स्पेन के मेरिक ने गढ़वाली रीति-रिवाज से कुटीर मंदिर में शादी रचाई है. हालांकि, आर्थिक तंगी के चलते स्थानीय लोगों ने भी उनकी इस शादी में मदद की है.
दरअसल, सीजल और मेरिक लॉकडाउन के पहले से भारत में रह रहे हैं. सीजल अमेरिका से हैं और मेरिक स्पेन से ताल्लुख रखते हैं. इन दिनों वो केदारघाटी के पर्यटक स्थलों में घूमने आए और बांसबाड़ा में रुके हैं. उन्होंने स्थानीय निवासी अमित सजवाण को अपनी आपबीती सुनाई थी और कहा कि वह आर्थिक तंगी के कारण विवाह नहीं कर पा रहे हैं.