उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शुभ विवाह: स्पेन के दूल्हे और अमेरिका की दुल्हन ने गढ़वाली रीति-रिवाज से रचाई शादी

बांसबाड़ा के कुटीर मंदिर में अमेरिका के सीजल और स्पेन के मेरिक ने गढ़वाली रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई और सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. इस विवाह में स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की है.

rudraprayag news
विदेशी पर्यटक

By

Published : Aug 21, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 6:31 PM IST

रुद्रप्रयागः विदेशी लोग भारतीय संस्कृति के कायल रहे हैं. यही वजह है कि सात समंदर पार से भी ये लोग यहां आकर स्थानीय रीति-रिवाज से मुखातिब हो रहे हैं. ऐसा ही मामला रुद्रप्रयाग में देखने को मिला है. अमेरिका के सीजल और स्पेन के मेरिक ने गढ़वाली रीति-रिवाज से कुटीर मंदिर में शादी रचाई है. हालांकि, आर्थिक तंगी के चलते स्थानीय लोगों ने भी उनकी इस शादी में मदद की है.

मेरिका के सीजल और स्पेन के मेरिक ने गढ़वाली रीति-रिवाज के साथ रचाई शादी.

दरअसल, सीजल और मेरिक लॉकडाउन के पहले से भारत में रह रहे हैं. सीजल अमेरिका से हैं और मेरिक स्पेन से ताल्लुख रखते हैं. इन दिनों वो केदारघाटी के पर्यटक स्थलों में घूमने आए और बांसबाड़ा में रुके हैं. उन्होंने स्थानीय निवासी अमित सजवाण को अपनी आपबीती सुनाई थी और कहा कि वह आर्थिक तंगी के कारण विवाह नहीं कर पा रहे हैं.

विदेशी पर्यटक की शादी.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी: परिजन थे शादी के खिलाफ, पूर्व दर्जा मंत्री ने करवाए सात फेरे

सामाजिक कार्यकर्ता अमित सजवाण ने भारतीय रीति-रिवाजों से विदेशी जोड़े का कुटीर मंदिर बांसबाड़ा में विवाह संपन्न करवाया. विवाह संपन्न होने के बाद सीजल और मेरिक काफी खुश नजर आए. कुछ दिन पहले दोनों को रुद्रप्रयाग में भी देखा गया था, जहां पुलिस को भी इन्होंने अपनी कहानी सुनाई थी.

सीजल और मेरिक गढ़वाली रीति-रिवाज में रचाई शादी.
Last Updated : Aug 21, 2020, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details