रुद्रप्रयाग:केदारनाथ यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) पर आ रहे तीर्थयात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना पड़ रहा है. एक ओर जहां केदारनाथ पैदल मार्ग पर फिसलन भरा रास्ता होने से तीर्थयात्री खाई में गिर रहे हैं. गुप्तकाशी के समीप घायल श्रद्धालु को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर एयरलिफ्ट करते हुए इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिंदेश कुमार शुक्ला (CMO Dr Bindesh Kumar Shukla) ने बताया कि अब तक दो श्रद्धालुओं के सिर में पत्थर से चोट लगने के कारण एयरलिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है. जबकि 19 गंभीर घायल श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए केदारनाथ से फाटा तकएयर लिफ्ट किया गया है. अब तक कुल 21 श्रद्धालुओं को एयरलिफ्ट किया जा चुका है.
चोटिल तीर्थयात्री को किया गया एयरलिफ्ट. केदारनाथ धाम में दर्शन करने जा रही मुंबई निवासी मानसी सोनप्रयाग पुल के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के चलते चोटिल हो गईं थीं, जिन्हें सोनप्रयाग चिकित्सालय लाया गया. यहां प्राथमिक चिकित्सा उपचार के बाद एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया.
खतरे से खाली नहीं केदारनाथ पैदल मार्ग:केदारनाथ पैदल मार्ग पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है. जहां एक ओर पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की लीद से मार्ग जानलेवा बना हुआ है, वहीं ऊपरी पहाड़ी से भी पत्थर गिरने में लगे हैं. पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आ रही हैं. कई ऐसे तीर्थयात्री भी हैं, जो बीमार हो रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की मदद से उन्हें एयरलिफ्ट करते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया जा रहा है. अभी तक 21 श्रद्धालुओं के घायल व बीमार होने पर उन्हें एयर लिफ्ट किया गया है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा: 'दर्शन कराओ या प्राण ले लो', ऋषिकेश में छलका हैदराबाद के तीर्थयात्रियों का दर्द
जिला प्रशासन ने सोनप्रयाग से गौरीकुंड 5 किमी मोटरमार्ग का आपदा के बाद से कोई ट्रीटमेंट नहीं किया गया है. यहां मार्ग संकरा होने से तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है. केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को हर दिन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है.