उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चिरबटिया से राई झील के लिए 40 सदस्यीय दल रवाना - चिरबटिया नेचर फेस्टिवल में कलाकारों की शानदार प्रस्तुति

चिरबटिया से राई झील के लिए 40 सदस्यीय दल रवाना हुआ. चिरबटिया फेस्टिवल के दूसरे दिन गायकों की शानदार प्रस्तुति पर दर्शक जमकर थिरके. कलारात्रि विलेज में कलाकारों की शानदार प्रस्तुति का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया

Bird watching
बर्ड वाचिंग

By

Published : Mar 14, 2021, 2:24 PM IST

रुद्रप्रयाग:चिरबटिया नेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन ट्रैकिंग एवं बर्ड वाचिंग के लिए चिरबटिया से राई झील के लिए 40 सदस्यीय दल को रवाना किया गया. चिरबटिया से राई झील की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है. वहीं फेस्टिवल की पहली संध्या को गायकों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. रात्रि विलेज कार्यक्रम में कलाकारों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी.

चिरबटिया नेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

ये भी पढ़ेंः टूलकिट केस की आरोपी दिशा बोलीं, पर्यावरण के बारे में सोचना कब अपराध बन गया

ट्रैकिंग दल को रवाना करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार ने कहा कि राई झील के आस-पास बर्ड वाचर को चीर फिजेंट, ब्लू व्हिस्टलिंग, ग्रीन डोव, मैना, फाल्कन, हॉर्नबिल, वुडपेकर, ग्रीन पिजन, रेड-हेडेड वल्चर और ब्रॉडबैंड जैसे पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा. डीएफओ वैभव कुमार ने कहा कि बर्ड वाचिंग का शौक रखने वाले समाज के प्रकृति प्रेमियों से मिलने का मौका मिलता है. वहीं दूसरी ओर चिरबटिया फेस्टिवल की पहली शाम को को विभिन्न कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन जीता. देर रात तक दर्शक कलाकारों के गानों पर थिरकते रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

tracking dhl

ABOUT THE AUTHOR

...view details