उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरों पर, 9,262 परीक्षार्थी होंगे शामिल

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए रुद्रप्रयाग जिले के दो इंटर कॉलेज अति संवेदनशील एवं 14 स्कूल संवेदनशील घोषित किए गए हैं. ऐसे में इन परिक्षा केंद्रों में नकल के बिना परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं.

Uttarakhand Board Exam News in Rudraprayag
बैठक

By

Published : Feb 25, 2020, 7:03 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड बोर्ड परिक्षाओं का आयोजन आगामी दो से 25 मार्च के बीच किया जाएगा. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने लगभग सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं रुद्रप्रयाग में परिषदीय परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सपंन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं. साथ ही विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने व राष्ट्रीय राजमार्ग में विद्यार्थी व शिक्षकों की सुविधा के लिए बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के अनुरुप प्रातः आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक कार्य बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए तैयारियां जोरों पर.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि अति संवेदनशील सहित सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर किसी भी समस्या के समाधान के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में परीक्षा कंट्रोल रूम बनाया गया है.

वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एलएस दानू ने बताया कि परिषदीय परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जिले में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दूरस्थ क्षेत्रों के 16 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील-अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र डबल लॉक में सुरक्षित रखने की संपूर्ण जिम्मेदारी संबधित केंद्र व्यवस्थापकों और कस्टोडियनों को दी गई है.

ये भी पढ़ें:देहरादून: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, राज्य सरकार का फूंका पुतला

बता दें कि इस साल हाईस्कूल परीक्षा में 4,924 बच्चे परीक्षा देंगें. जिनमें 2,657 बालक और 2,267 बालिकाएं शामिल हैं. साथ ही 75 व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी परीक्षा में सम्मलित होंगे. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार 4,170 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित होंगे. जिनमें से 1,960 बालक व 2,210 बालिकाएं और 93 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details