रुद्रप्रयागः एक ओर कोरोना महामारी के चलते देश की आर्थिकी संकट में है तो वहीं, दूसरी ओर ऐसे लोग भी हैं, जो इस संकट काल में दिल खोलकर देश की मदद को आगे आ रहे हैं. ऐसे दानवीरों से पहाड़ की धरती भरी पड़ी है. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग के डोभा (डडोली) गांव की एक 80 वर्षीया बुजुर्ग महिला दर्शनी देवी ने पीएम केयर्स फंड में दो लाख की धनराशि दान की है. ये राशि उन्होंने अपनी पेंशन से जमा की है. दर्शनी देवी शहीद की पत्नी हैं.
गौर हो कि बीते कुछ दिन पहले ही गौचर की एक महिला ने अपनी जीवन भर की पूंजी 10 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दान कर दी थी. अब बसुकेदार तहसील के डोभा (डडोली) गांव की दर्शनी देवी पत्नी शहीद सैनिक कबूतर सिंह रौथाण ने अपनी पारिवारिक पेंशन से दो लाख रुपये दान किए हैं.
इतना ही नहीं इसके लिए वे पैदल ही दस किमी चलकर बैंक पहुंचीं. उन्होंने दो लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनाकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को सौंपा है. नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरेंद्र चौहान ने उनका माला पहनाकर आभार जताया.
ये भी पढ़ेंःमंडी व्यापारियों ने PM केयर्स फंड और CM राहत कोष में जमा किए ₹2 लाख 25 हजार
बता दें कि 13 साल की आयु में ही दर्शनी देवी का विवाह डोभा निवासी कबूतर सिंह से हो गया था. शादी के तीन साल बाद उनके पति सेना में भर्ती हो गए थे. मात्र चार साल की सेवा के दौरान साल 1965 की लड़ाई में वे वीरगति को प्राप्त हो गए. उस समय दर्शनी देवी की उम्र मात्र 22 साल थी. उनकी कोई भी संतान नहीं है.
छोटी उम्र में ही विधवा होने के बाबजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और घर के कार्यों के अलावा सामाजिक कार्यों में भी रुचि ली. उन्होंने गांव की ईष्ट देवी मां जगदेश्वरी के मंदिर का जीर्णोंधार कराते हुए मंदिर प्रांगण में भागवत कथा का आयोजन भी कराया है. इस पर छह लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि खर्च की है.
दर्शनी देवी बताती हैं कि उन्होंने भी सुना था कि कई जगहों पर लोग पीएम केयर्स फंड में दान दे रहे हैं. उनके दिल को यह बात जमी और उन्होंने बिना किसी को बताए घर से पैदल ही बैंक में आकर शाखा प्रबंधक से बात की. शाखा प्रबंधक ने उन्हें डिमांड ड्राफ्ट बना कर दिया.