रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के काकड़ागाड़ के बीच मजदूरों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. जिसमें ड्राइवर सहित आठ मजदूर सवार थे. सूचना पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने घायलों को बाहर निकाला और 108 की मदद से सीएचसी अगस्त्यमुनि भेज दिया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
बता दें कि बोलेरो (यूके 11 टीए 1438) सोनप्रयाग से रुद्रप्रयाग की ओर मजदूरों को लेकर आ रही थी. इस दौरान अचानक कुंड से आगे कुछ ही दूरी पर काकड़ागाड़ के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई. जिसके बाद वहां से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने दुर्घटना की सूचना काकड़ागाड़ में तैनात पुलिस कर्मियों को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया.