उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले 74 पुलिसकर्मी सम्मानित - रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल

केदारनाथ यात्रा के समय बेहतर सेवा देने वाले 74 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

74  rudraprayag police honored
74 पुलिस कर्मी सम्मानित

By

Published : Dec 7, 2021, 10:20 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 10:28 PM IST

रुद्रप्रयाग: पुलिस कार्यालय में पुलिस कार्मिकों का मासिक सम्मेलन आयोजित किया गया. इस अवसर पर यात्रा काल में बेहतर कार्य करने और वीवीआईपी ड्यूटी सकुशल संपन्न करने को लेकर 74 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

रुद्रप्रयाग पुलिस कार्यालय में आयोजित सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा अधीनस्थ कार्मिकों के वेलफेयर से संबंधित कार्रवाई को पूर्ण करें. साथ ही जिस भी सामग्री की आवश्यकता हो, उसका मांग पत्र समय से प्रेषित करें. उन्होंने कार्मिकों से उनके चिकित्सा प्रतिपूर्ति, यात्रा भत्ता तथा उच्च तुंगता भत्ता की जानकारी ली, जिस पर सभी ने बताया कि उनका भुगतान समय से प्राप्त हो रहा है.

74 पुलिस कर्मी सम्मानित

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: 151 पुलिसकर्मी अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित, देखें लिस्ट

एसपी ने बताया कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. जिसके लिए अभी से तैयारी कर ली जाए. कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और सभी अलर्ट होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. सम्मेलन के बाद सभी विवेचकों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई, जिसमें एसपी ने कहा कि लंबित विवेचनाओं का गुणवत्ता पूर्वक निस्ताकरण कराया जाए.

शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निराकरण करें. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें और चुनाव के दृष्टिगत अभी से बीट कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में होने वाले रंजिश, मारपीट की सूचना के बारे में अपनी बीट बुक में अंकित कर थाने को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई करें.

एसपी ने एनबीडब्ल्यू की शत-प्रतिशत तामील कराने, थाना क्षेत्र के निवासरत व्यक्तियों के शस्त्रों का सत्यापन कराने, थाना स्तर से नियुक्त ग्राम चौकीदारों को सक्रिय करने और सूचनाओं का संकलन करने के निर्देश दिए. एसपी ने निर्देशित किया कि ई-चालान मशीन से चालान की कार्रवाई और ट्रैफिक ऐप आई से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Dec 7, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details