उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जवाड़ी बाईपास से बेलनी तक बनेगी 700 मीटर लंबी सुरंग और पुल, सरकार को भेजा स्टीमेट - Tunnel from Jawari bypass to Belni

जवाड़ी बाईपास से बेलनी तक सुरंग और पुल बनने से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे आपस में जुड़ जाएंगे.एनएच ने सुरंग और पुल निर्माण के लिए भारत सरकार को 245 करोड़ का स्टीमेट भेजा है.

700 meters long tunnel and bridge to be built from Jawari bypass to Belni
जवाड़ी बाईपास से बेलनी तक बनेगी 700 मीटर लंबी सुरंग और पुल

By

Published : Dec 23, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 7:06 PM IST

रुद्रप्रयाग:जल्द ही जवाड़ी बाईपास से बेलनी होते हुए बदरीनाथ हाई-वे तक बाईपास का निर्माण किया जाएगा. जवाड़ी बाईपास से बेलनी तक 700 मीटर लंबी सुरंग और फिर बेलनी से बदरीनाथ हाई-वे को जोड़ने के लिए 200 मीटर लंबे पुल का निर्माण अलकनंदा नदी पर किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खंड रुद्रप्रयाग ने सुरंग और पुल निर्माण के लिए 245 करोड़ का स्टीमेट भारत सरकार को भेजा है. स्वीकृति मिलते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

बनेगी 700 मीटर लंबी सुरंग और पुल.

दरअसल, अब बदरीनाथ और केदारनाथ हाई-वे को बाईपास के जरिये आपस में जोड़ने की कार्ययोजना पर कार्य चल रहा है. अगर इस बाईपास का निर्माण होता है तो रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी. साथ ही इससे बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे भी आपस में भी जुड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू

अभी बदरीनाथ की ओर से आने वाले वाहन मुख्य बाजार होते हुए जवाड़ी बाईपास जाते हैं.जिसके कारण बदरीनाथ हाईवे के साथ ही केदारनाथ हाईवे पर जाम की समस्या पैदा हो जाती है. खासकर अत्यधिक जाम की दिक्कतें यात्रा सीजन में होती हैं. जाम से निजात दिलाने और केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे को आपस में जोड़ने के लिए अब जवाड़ी बाईपास केदारनाथ हाईवे से बेलनी होते हुए नए बाईपास का निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:जीवनदायिनी बदलते-बदलते दम तोड़ रहा 'जीवन', लोगों को सरकार के वादों से नहीं एतबार

इस बाईपास में जवाड़ी बाईपास से बेलनी तक 700 मीटर लम्बी सुरंग के साथ ही अलकनंदा नदी पर 200 मीटर लम्बा पुल भी बनेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग ने भारत सरकार को नई सुरंग और पुल निर्माण के लिए 245 करोड़ का स्टीमेट भेजा है. पहले इस कार्य को बीआरओ कर रहा था, लेकिन अब भारत ने एनएच को कार्य करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें :हरिद्वार में दुष्कर्म का एक और मामला आया सामने, रेप के बाद प्रेगनेंट हुई 15 साल की छात्रा

राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भारत सरकार को सुरंग निर्माण के लिए 245 करोड़ रुपये का स्टीमेट भेजा गया है. 700 मीटर लंबी सुरंग के साथ ही अलकनन्दा नदी पर 200 मीटर लंबे पुल का निर्माण होना है. यह पुल बेलनी से सीधे बदरीनाथ हाईवे को जोड़ेगा. जबकि सुरंग बेलनी से सीधे जवाड़ी बाईपास निकलेगी.

Last Updated : Dec 23, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details