रुद्रप्रयाग:विश्व विख्यात केदार बाबा के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच चुकी है. अभी तक लगभग 60 हजार भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. प्रत्येक दिन 6 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इन दिनों संपूर्ण केदारपुरी बाबा केदार के जयकारों से गुंजायमान है.
अंतिम चरण की यात्रा में बाबा केदार के दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रत्येक दिन 6 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भक्तों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया जा रहा है. मंदिर के भीतर प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं के हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही मास्क पहनने की सलाह दी गई है.
वहीं, केदारनाथ धाम की चोटियों पर हिमपात होने के बाद केदारधाम में ठंड भी बढ़ गई है, जिसके बाद अब धाम में यात्रियों की सुविधा के लिए देवस्थानम बोर्ड की ओर से अलाव की भी व्यवस्था की गई है. बाबा केदार की सायं कालीन आरती में इन दिनों भारी संख्या में भक्तों की भीड़ लग रही है. सांय के समय पूरा मंदिर परिसर भक्तों से भरा पड़ा है. यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी अपनी ओर से व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः चारधाम के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित, पहले गंगोत्री, अंत में बंद होंगे बदरीनाथ के द्वार
6 नवंबर को बंद होगे केदारनाथ धाम के कपाटः इस साल की चारधाम यात्रा अब अपने समापन की ओर बढ़ चली है. पहले कोरोना से प्रभावित, फिर हाईकोर्ट की रोक के बाद 18 सितंबर को शुरू हुई चारधाम यात्रा 5 नवंबर से संपन्न होना शुरू हो जाएगी. सबसे पहले 5 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे. इसके बाद 6 नवंबर को यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. अंत में मोक्षधाम बदरीनाथ के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे.