उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा 2021: केदारनगरी हुई गुलजार, अब तक इतने यात्रियों ने किए दर्शन

18 सितंबर को चारधाम यात्रा शुरू होने से केदारपुरी में पसरा सन्नाटा दूर हो गया है. यात्रियों के आवागमन से केदारपुरी में इन दिनों चहल-पहल देखने को मिल रही है. रोजाना 500 के करीब यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.

Chardham Yatra 2021
Chardham Yatra 2021

By

Published : Sep 23, 2021, 11:40 AM IST

Updated : Sep 23, 2021, 12:18 PM IST

देहरादून/रुद्रप्रयाग:नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद तमाम अव्यवस्थाओं के बीच चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. 18 सितंबर से शुरू हुई यात्रा का आज पांचवां दिन है. केदारनाथ मंदिर में महीनों से पसरा सन्नाटा अब दूर हो गया है. रोजाना करीब 500 भक्त बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं. यात्रियों की आवाजाही होने से धाम में छाई वीरानी भी दूर हो गई है. वहीं, श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

यात्रियों की आवाजाही होने के बाद इन दिनों केदारनगरी का नजारा ही बदल गया है. केदारनाथ धाम में यात्रियों की चहल-पहल देखने को मिल रही है. बाबा की नगरी एक बार फिर जय केदार के उद्घोषों से गूंज रही है. मंदिर प्रांगण सहित पैदल मार्ग पर भक्तों की खूब आवाजाही हो रही है. इन 5 दिनों में करीब तीन हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. हालांकि, यात्रा करने के लिये ई-पास लागू किया गया है. ई-पास होने के बाद ही यात्रियों को केदारनाथ भेजा जा रहा है.

चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद गुलजार हुई केदारघाटी.

कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए यात्रा शुरू होने के 4 दिन में कुल 9606 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किये हैं. गढ़वाल रेंज से मिली अधिकारिक जानकारी के मुताबिक 18 सितंबर से 22 सितंबर तक गंगोत्री धाम में 1410, यमुनोत्री धाम में 1000, केदारनाथ धाम में 3,019 और बदरीनाथ धाम में 3,716 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. वहीं, हेमकुंड साहिब में 461 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

पढ़ें- ऑनलाइन स्लॉट बुक ना होने से मायूस लौट रहे चारधाम यात्री, परिवहन व्यवसाई भी परेशान

आपको बता दें कि चारधाम यात्रा में सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. चारधाम यात्रा पर रोजाना जो यात्री आ रहे हैं, उनमें गंगोत्री धाम में 297, यमुनोत्री धाम में 320, केदारनाथ धाम में 567 और बदरीनाथ धाम में 810 श्रद्धालुए दर्शन कर रहे हैं, जबकि हेमकुंड साहिब में रोजाना 170 भक्त माथा टेक रहे हैं. यानी यानी प्रतिदिन लगभग 2,164 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 23, 2021, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details