रुद्रप्रयाग:केदारघाटी में आफत की बारिश जारी है. लगातार हो रही बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ग्रामीणों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. जगह-जगह सड़कें और पैदल मार्ग बंद होने से ग्रामीण रोजमर्रा की सामग्री किसी तरह से पीठ में ढोने को मजबूर हैं. पेयजल लाइनें भी ध्वस्त हो गई हैं. जल संस्थान को अब तक आपदा से 80 लाख का नुकसान हो चुका है.
रुद्रप्रयाग जनपद की आपदा पीड़ित केदारघाटी में बारिश कई प्रकार की मुसीबतें लेकर बरस रही है. केदारघाटी के कालीमठ और मनसूना क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है. कालीमठ क्षेत्र को जोड़ने वाला गुप्तकाशी- कालीमठ मोटरमार्ग एक सप्ताह और मनसूना क्षेत्र को जोड़ने वाला ऊखीमठ-रांसी मोटरमार्ग दो दिनों से बंद है. हजारों की आबादी घरों में ही कैद है. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजमर्रा की सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही है. जो लोग आवाजाही कर भी रहे हैं, उन्हें अनेक प्रकार की परेशानियों से होकर गुजरना पड़ा रहा है.