रुद्रप्रयाग/देहरादून/टिहरी/पौड़ी/श्रीनगर/खटीमा/धारचूला: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रुद्रप्रयाग में एक ही दिन में 46 नए मरीज सामने आए हैं. 36 मरीज रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के पास निकटवर्ती गांव जयमंडी में मिले हैं. जबकि अन्य मरीज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं.
बता दें कि, जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव जयमंडी में 29 अगस्त को एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जयमंडी मंडी से 90 सैंपल जांच क लिए भेजा था. जिसमें 36 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेशन वॉर्ड कोटेश्वर में भर्ती किया गया है.
देहरादून में नेवी ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब तमाम संस्थान भी इससे प्रभावित होने लगे हैं. खबर है कि देहरादून में एक नेवी ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद राजपुर रोड़ स्थित इनके कार्यालय को फिलहाल बंद कर दिया गया है और सैनिटाइजेशन की तैयारी है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नेवी अफसर का सैंपल जांच के लिए लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. एहतियातन में तैनात बाकी स्टाफ को भी आइसोलेट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी हुए कोरोना पॉजिटिव, सीएम एक बार फिर हुए क्वारंटाइन
टिहरी में दो दिनों के लिए बाजार बंद
टिहरी में पिछले कुछ दिनों से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई टिहरी के बौराड़ी बाजार को व्यापारियों ने दो दिनों तक बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं, बौराड़ी में स्टेट बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एक दिन के लिए बैंक बंद रखा गया. नई टिहरी शहर में वर्तमान में दस कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जबकि, पूरे जिले में 19 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
वहीं, टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जिला मुख्यालय स्थित चार कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया और टिहरी और बौराड़ी मार्केट के दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है. इस दौरान बौराड़ी स्थित कंटेनमेंट जोन के लोगों ने सैंपल देने से मना किया तो डीएम ने उनसे मुलाकात की और उन्हें सैंपल देने के लिए समझाया. जिसके बाद बौराड़ी कंटेनमेंट जोन के लोग सैंपल देने पर राजी हुए हैं.
पौड़ी में बंद का मिला जुला असर
पहाड़ में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए पौड़ी व्यापार मंडल द्वारा पौड़ी मुख्यालय के मुख्य बाजार को 1 सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला लिया गया था. मगर व्यापार मंडल के इस फैसले के विरोध में व्यापारी ही लामबंद हो गए हैं. उन्होंने व्यापार मंडल के इस फैसले के विरोध में आज अपनी दुकानें बंद नहीं की. इस दौरान बाजार में कुछ दुकानें बंद तो कुछ दुकानें खुली मिलीं. वहीं, कुछ दुकानदारों का कहना है कि सूचना के अभाव के चलते सभी दुकानदारों तक सूचना नहीं पहुंच पाई, जिसकी वजह से बाजार में कुछ दुकानें खुली मिली हैं.
श्रीनगर में मिले 11 नए मरीज
बुधवार को श्रीनगर में 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने श्रीनगर के एजेंसी मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. इससे पहले भी शहर में चार मिनी कंटेनमेट जोन बनाएं गए हैं. जिला प्रशासन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गई है.
खटीमा में दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
खटीमा में नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट और एक अन्य पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद पूरे नानकमत्ता थाने का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नानकमत्ता थाने में 32 पुलिसकर्मियों का सैंपल लिया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
धारचूला में 4 दिनों तक बाजार बंद
पिथौरागढ़ के धारचूला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते व्यापार संघ और स्थानीय प्रशासन के बीच एक बैठक हुई. जिसमें धारचूला बाजार गुरुवार से रविवार तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही बाजार में टैक्सियों का संचालन भी बंद रहेगा. इस दौरान दूध और सब्जियों की दुकानें भी निर्धारित समय के लिए ही खुलेंगी.