उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

24x7 देख रही हैं 42 आंखें, अपराध करने वाले हो जाएं सावधान! - Rudraprayag District Magistrate Manuj Goyal

अब रुद्रप्रयाग जनपद सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा. जिले में 42 सीसीटीवी लगाये गये हैं. कैमरों की मदद से अपराध पर रोक लगेगी. साथ ही यात्रा के संचालन में सुविधा मिलेगी.

42 CCTV installed in Rudraprayag
रुद्रप्रयाग की निगरानी करेगा 'तीसरी आंख'

By

Published : Aug 13, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 5:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: जनपद का अधिकांश क्षेत्र अब तीसरी आंख यानी की सीसीटीवी में कैद होगा. जनपद में लगाये गये सीसीटीवी का कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय रुद्रप्रयाग में स्थापित किया गया है. जिससे 24 घंटे किसी भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर नजर रहेगी. साथ ही जाम की स्थिति की भी समय रहते जानकारी मिलने से इसे हटाने की त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी.

जिलाधिकारी मनुज गोयल और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में बनाये गये सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उदघाटन किया. रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार सहित विभिन्न कस्बों व आवाजाही के महत्वपूर्ण स्थलों पर कुल 42 कैमरे लगाये गये हैं. इन कैमरों को लगाये जाने में जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है.

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने धनराशि स्वीकृत की थी. इस कार्य को पूर्ण कराये जाने के लिये ग्रामीण निर्माण विभाग को जिम्मेदारी दी गयी, जिसके बाद पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित किये गये 42 स्थलों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं. मुख्य कस्बा रुद्रप्रयाग के जीएमवीएन तिराहे पर 2, डाट पुलिया पर 2, मुख्य बाजार में 2, मोनी पान भण्डार के पास नये बस अड्डे पर 1, केदारनाथ तिराहे पर 3, बेलनी पुल पर 2, लोनिवि तिराहा टनल पर 2, चैकी मयाली क्षेत्रान्तर्गत मयाली बाजार में 2, चैकी घोलतीर पर 2 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

रुद्रप्रयाग की निगरानी करेगा 'तीसरी आंख'

ये भी पढ़ें:रुद्रपुर: भैंसा गाड़ी में बैठकर महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

इसके अलावा थाना अगस्त्यमुनि में थाने के प्रवेश-निकास द्वार पर 2, एसबीआई के प्रवेश द्वार अगस्त्यमुनि के पास बाजार में 1, मुख्य बाजार अगस्त्यमुनि पुलिस गुमटी के पास 2, पुराना देवल पुल तिराहे पर 2, चैकी तिलवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत तिलवाड़ा सुमाड़ी तिराहे पर 2, मुख्य बाजार तिलवाड़ा ग्रामीण बैंक के पास 2, थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत लमगौंण्डी तिराहा 2, मुख्य बाजार गुप्तकाशी 2, विश्वनाथ मन्दिर 1, अपर बाजार गुप्तकाशी 1, जीएमवीएन गुप्तकाशी के पास 1, एसबीआई गुप्तकाशी के पास 1, चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा फाटा 2, पुलिस चौकी फाटा के पास 1 आदि स्थानों पर कैमरे लगाये गये हैं.

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि जनपद में सीसीटीवी कैमरे लगवाना उनकी प्राथमिकताओं में रहा है. इन 42 कैमरों की मॉनिटरिंग केंद्र उनसे संबंधित निकटवर्ती क्षेत्र में बनाए गए हैं. जैसे कस्बा रुद्रप्रयाग के 14 कैमरों का मॉनिटरिंग केंद्र कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग और अगस्त्यमुनि क्षेत्र के अगस्त्यमुनि थाने पर व्यवस्थित किये गये हैं. जल्द ही सभी को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ऑनलाइन लिंक से जोड़ दिया जाएगा. इन कैमरों से जनपद में होने वाले अपराधों पर अंकुश लग सकेगा और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से बनाये रखने में सहायता मिलेगी.

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की यह पहल सराहनीय है. उनके द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस विभाग के अंदर निरंतर अभिनव पहल की जा रही है. इन सीसीटीवी कैमरों से रुद्रप्रयाग के विभिन्न कस्बों में लगने वाले जाम से मुक्ति तो मिलेगी ही, साथ ही केदारनाथ धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध होंगे. वहीं, अपराध पर भी अंकुश लग सकेगा.

Last Updated : Aug 13, 2021, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details