रुद्रप्रयाग: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश के साथ ही प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है. जिले में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने लोगों का चालान किया है. साथ ही सभी लोगों से अपने घरों के अंदर रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की गई है.
पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने लॉकडाउन के दौरान जिले के सभी थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाएं रखने व लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके चलते मंगलवार को रुद्रप्रयाग पुलिस ने बेवजह घूम रहे और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत चालान किया.