उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

माधवाश्रम चिकित्सालय में स्थापित होंगे 40 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

रुद्रप्रयाग के माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेश्वर में 40 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर लगाए जाएंगे. नई दिल्ली स्थित डेमोक्रेसी पीपल फाउन्डेशन नामक एनजीओ के माध्यम से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर स्थापित किए जाएंगे.

oxygen-concentrators
ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

By

Published : May 11, 2021, 12:32 PM IST

रुद्रप्रयागः कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मरीजों के उपचार में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के लिए माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेश्वर में 40 नग ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर स्थापित किये जा रहे हैं. इससे मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता सुनिश्चित हो सके और उनका जीवन बचाया जा सके.

बता दें कि इसे नई दिल्ली स्थित डेमोक्रेसी पीपल फाउन्डेशन नामक एनजीओ के माध्यम से कराया जा रहा है. वहीं, इससे जिले में अब कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. साथ ही सीएसआर मद के तहत स्वास्थ्य सुविधायें सुदृढ़ किये जाने के लिए पहल भी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःप्रदेश में आज से कड़े नियम के साथ कोविड कर्फ्यू, सड़क पर निकलना पड़ेगा भारी

वहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 से ग्रसित मरीजों के उपचार को लेकर रुद्रप्रयाग के माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेश्वर में कोविड केयर सेन्टर स्थापित किया गया है. कोविड केयर सेन्टर में 150 बिस्तर पूर्व-फैब संरचना तैयार कराने एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करने के लिए सीएसआर मद के अन्तर्गत धन आवंटन करने की भी प्रक्रिया की जा रही है. ताकि जिले में निकट भविष्य में आम जनमानस को सुविधायें उपलब्ध हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details