रुद्रप्रयाग: मद्महेश्वर घाटी की सीमांत ग्राम पंचायत गौंडार निवासी व 4 गढ़वाल राइफल्स में तैनात 30 वर्षीय अरुण पंवार पुत्र शिव शरण पंवार का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनके निधन से मद्महेश्वर घाटी में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रविवार को उनका अन्तिम संस्कार मधु गंगा के किनारे पैतृक घाट पर गमगीन माहौल में सैन्य सम्मान के साथ किया गया. वे अपने पीछे माता-पिता, भाई, पत्नी व दो वर्षीय बालिका को छोड़ गए हैं.
बता दें, 4 गढ़वाल राइफल्स में तैनात अरूण पंवार की ड्यूटी के दौरान तबियत खराब हो गयी थी. लम्बे समय से उनका इलाज आरआर हास्पिटल दिल्ली में चल रहा था. शनिवार को उन्होंने अन्तिम सांस ली. रविवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को वाहन के जरिये अकतोली लाया गया और अकतोली से मधु गंगा किनारे तक निकली शव यात्रा में सैंकड़ों नम आंखों ने उन्हें विदाई दी. सैन्य सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया.