उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लंबी बीमारी के बाद जवान का निधन, पैतृक घाट में सैन्य सम्मान हुआ अंतिम संस्कार - 4 गढ़वाल राइफल्स में तैनात जवान

4 गढ़वाल राइफल्स में तैनात 30 वर्षीय अरुण पंवार पुत्र शिव शरण पंवार का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनके निधन से मद्महेश्वर घाटी में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पैतृक घाट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

Rudraprayag Latest News
Rudraprayag Latest News

By

Published : Mar 7, 2021, 5:47 PM IST

रुद्रप्रयाग: मद्महेश्वर घाटी की सीमांत ग्राम पंचायत गौंडार निवासी व 4 गढ़वाल राइफल्स में तैनात 30 वर्षीय अरुण पंवार पुत्र शिव शरण पंवार का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनके निधन से मद्महेश्वर घाटी में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रविवार को उनका अन्तिम संस्कार मधु गंगा के किनारे पैतृक घाट पर गमगीन माहौल में सैन्य सम्मान के साथ किया गया. वे अपने पीछे माता-पिता, भाई, पत्नी व दो वर्षीय बालिका को छोड़ गए हैं.

बता दें, 4 गढ़वाल राइफल्स में तैनात अरूण पंवार की ड्यूटी के दौरान तबियत खराब हो गयी थी. लम्बे समय से उनका इलाज आरआर हास्पिटल दिल्ली में चल रहा था. शनिवार को उन्होंने अन्तिम सांस ली. रविवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को वाहन के जरिये अकतोली लाया गया और अकतोली से मधु गंगा किनारे तक निकली शव यात्रा में सैंकड़ों नम आंखों ने उन्हें विदाई दी. सैन्य सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को तोहफा, एम्स ऋषिकेश में होगा मुफ्त इलाज

उनके निधन पर मद्महेश्वर घाटी में मातम पसरा हुआ है. निधन पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक शैलारानी रावत, आशा नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी, भाजपा वरिष्ठ नेता संजय शर्मा दरमोड़ा, क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय, कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल, जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, शिव सिंह रावत सहित मदमहेश्वर घाटी के जनप्रतिनिधियों, परिजनों व ग्रामीणों ने शोक संवेदना व्यक्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details