रुद्रप्रयाग : जिले में गुरुवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में 52 पहुंच गयी है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से दो स्थानीय लोग हैं. ये लोग भी तहसील कर्मचारी के संपर्क में आए थे जो बीते दिन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
जिले में स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर्मचारियों के सैम्पल तो लिए गए, लेकिन उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया. इसके चलते ये संक्रमित मरीज सरकारी कार्यालयों, बैठक, गांव आदि में खुलेआम घूमते रहे. जब रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गयी तब जाकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया.