उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: प्रवासियों के लिए रोजगार शिविर का आयोजन, 329 लोगों ने कराया पंजीकरण - रुद्रप्रयाग न्यूज

रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड जखोली में प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 10 ग्राम पंचायतों द्वारा रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 329 लोगों ने पंजीकरण कराया.

employment camp organized
रोजगार शिविर का आयोजन

By

Published : Jul 6, 2020, 8:46 PM IST

रुद्रप्रयाग:जिले के विकासखंड जखोली के अंतर्गत न्याय पंचायत स्यूर बांगर की दस ग्राम पंचायतों ने शिविर का आयोजन किया. ये शिविर बाहर से आए प्रवासियों को आजीविका संवर्धन और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लिए लगभग 329 प्रवासी लोगों ने पंजीकरण कराया.

जखोली ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से जिन प्रवासियों ने घर वापसी की है. जिला स्तरीय सरकारी योजनाओं के तहत उन्हें इच्छानुसार स्वरोजगार से जोड़ा जाएा. ब्लॉक प्रमुख थपलियाल ने कहा कि न्याय पंचायत ने जो गोष्ठियां आयोजित की हैं, उनमें जिन इच्छुक प्रवासी युवाओं के आवेदन आए हैं, उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गरीब कल्याण अन्न योजना में गड़बड़ी की जिम्मेदारी तय, गलती पर नपेंगे DSO

उन्होंने युवाओं को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के लिए आगे आकर आत्मनिर्भर बनने का संकल्प दिया. बताया जा रहा है कि इससे पहले बजीरा में 132, कोट बांगर में 260, कंडाली में 513 और डांगी भरदार में लगभग 255 प्रवासियों ने पंजीकरण करवाया है.

ये भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार पर कोरोना की मार, ई-पास के बाद भी बॉर्डर से बैरंग लौट रहे लोग

इस दौरान प्रवासियों को कृषि, उद्यान, बागवानी, पशुपालन, लीड बैंक, मत्स्य, सहकारिता और ग्राम्य विकास सहित कई विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और संचालन के तौर-तरीकों से रूबरू कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details