रुद्रप्रयाग: नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के मरघट वार्ड में हो रहे भूस्खलन से 30 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं. सुरक्षा के इंतजाम न किये जाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सुरक्षा दीवार की मांग को लेकर स्थानीय लोग कई बार जिलाधिकारी से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पिछले वर्ष 26-27 अगस्त को भारी बारिश के कारण अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के मरघट नामक तोक में भूस्खलन हो गया था, तब से यहां पर रह रहे 30 परिवारों को खतरा बना हुआ है. यहां लैंड स्लाइड जोन में भारी-भरकम बोल्डर अटके हुए हैं, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं. ये हाल तब हैं जब पूर्व में राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम भी मौका मुआयना कर चुकी है.
पढ़ें:विजयपाल राणा को वायुसेना में प्रशासन प्रमुख बनाए जाने से गृह जनपद टिहरी में खुशी की लहर