उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: प्रतिबन्धित क्षेत्र में प्लास्टिक कैरी बैग बेचे पकड़े गए 3 व्यापारी, कटा चालान - प्रतिबन्धित क्षेत्र में पॉलिथीन कैरी बैग बेचने पर 3 व्यापारी पाए गए दोषी

नगर क्षेत्र अगस्त्यमुनि में प्लास्टिक कैरी बैग इस्तेमाल करने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नायब तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ने औचक छापेमारी करते हुए 3 दुकानों से 121 किलोग्राम पॉलीथिन कैरी बैग जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की गई है.

Rudraprayag
पॉलिथीन कैरी बैग बेचने पर 3 व्यापारियों का कटा चालान

By

Published : Jun 9, 2020, 9:36 PM IST

रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र अगस्त्यमुनि में प्लास्टिक कैरी बैग इस्तेमाल करने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नायब तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ने औचक छापेमारी करते हुए 3 दुकानों से 121 किलोग्राम पॉलीथिन कैरी बैग जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की गई है.

बता दें, लॉकडाउन के दौरान विगत कुछ दिनों से नगर क्षेत्र मे कुछ व्यापारियों की ओर से पॉलीथिन कैरी बैग चलाए जाने की शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर नगर पंचायत की तरफ से लगातार नगर क्षेत्र में अनाउसमेंट किया जा रहा था कि प्लास्टिक कैरी बैग नगर में पूर्णतः प्रतिबन्धित है और इसका प्रयोग न करें. मगर चेतावनी के बावजूद भी कुछ व्यापारी नियमों को अनदेखा करते हुए प्लास्टिक के कैरी बैग में सामग्री बेच रहे थे, साथ ही अन्य दुकानदारों को भी कैरी बैग सप्लाई कर रहे थे.

पढ़े-IMA के इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय, अंतिम पग के साथ पहले 'पग' की शुरुआत

वहीं, नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सचिन माहेश्वरी, पंकज डोबरियाल, देवराज नेगी की दुकानों से 121 किग्रा प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए गए और पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details