रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र अगस्त्यमुनि में प्लास्टिक कैरी बैग इस्तेमाल करने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नायब तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ने औचक छापेमारी करते हुए 3 दुकानों से 121 किलोग्राम पॉलीथिन कैरी बैग जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की गई है.
बता दें, लॉकडाउन के दौरान विगत कुछ दिनों से नगर क्षेत्र मे कुछ व्यापारियों की ओर से पॉलीथिन कैरी बैग चलाए जाने की शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर नगर पंचायत की तरफ से लगातार नगर क्षेत्र में अनाउसमेंट किया जा रहा था कि प्लास्टिक कैरी बैग नगर में पूर्णतः प्रतिबन्धित है और इसका प्रयोग न करें. मगर चेतावनी के बावजूद भी कुछ व्यापारी नियमों को अनदेखा करते हुए प्लास्टिक के कैरी बैग में सामग्री बेच रहे थे, साथ ही अन्य दुकानदारों को भी कैरी बैग सप्लाई कर रहे थे.