रुद्रप्रयाग: जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कोरोना लगभग सभी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. रुद्रप्रयाग में बच्चों के संक्रमित होने की संख्या भी बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक रुद्रप्रयाग में 274 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 71 बच्चे अभी भी होम आइसोलेशन में हैं.
जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी, पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन छोटे बच्चे ओपीडी में पहुंच रहे हैं. लगभग सभी बच्चों को बुखार की शिकायत है. कोरोना व वायरल फीवर का असर नवजात व छोटे बच्चों पर साफ दिखाई पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. लगभग ढ़ाई लाख की आबादी वाले रुद्रप्रयाग में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात हजार से ज्यादा पहुंच गया है, जबकि मौजूदा वक्त में 2400 मरीज एक्टिव हैं. इसमें 2200 के करीब मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
ये भी पढ़ेंः तीरथ, डोभाल और योगी के जिले पौड़ी पर कोरोना अटैक, 106 मौतों के चलते अल्मोड़ा भी बेहाल