देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल डाल दिए हैं. सूबे में रोजाना कोरोना का आंकडा सैकड़ा पार कर रहा है. अब कोरोना से स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और कैदी भी अछूते नहीं हैं. देहरादून में आज 26 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
देहरादून में 26 कैदी निकले कोरोना पॉजिटिव
देहरादून के सुद्धोवाला जेल में आज 26 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जेल प्रशासन ने संक्रमित मरीजों को दून अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही जेल में बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन स्तर पर जेल को सुद्धोवाला में स्थित महिला आईटीआई में अस्थाई जेल बनाने का निर्णय लिया है. वहीं, एहतियात के तौर पर पूरे जेल परिसर को सैनेटाइज किया जा रहा है.
उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना. जेल सुप्रीटेंडेंट जिला जेल महेंद्र सिंह ग्वाल के मुताबिक बीते शुक्रवार को एक कैदी का एम्स में दिल का ऑपरेशन होना था. इसके लिए कैदी का टेस्ट कराया गया तो उसमें कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. इसके बाद जेल प्रशासन ने संक्रमित के संपर्क में आए 86 कैदियों की जांच की. जिसमें शनिवार को जेल में 7 कैदियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. आज 115 कैदियों की जांच रिपोर्ट मिली है, जिनमें से 26 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक जेल में कुल 33 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.
सितारगंज में निकले 41 कोरोना संक्रमित
सितारगंज के वार्ड नंबर 5 में एक आशा वर्कर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. जहां बीते 21 जुलाई को 32 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे. जबकि आज 41 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें रुद्रपुर कोरोना केयर सेंटर में आइसोलेट कराया जा रहा है.
रामनगर में 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत
रामनगर में आज एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है. बुजुर्ग बीते कुछ दिन से बीमार चल रहे थे. जिनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही बुजुर्ग के संपर्क में आए हुए लोगो को चिन्हित कर आईसोलेट करने की कार्रवाई में जुट गया है. उधर, रामनगर के मुख्य बाजार में एक नाई और व्यापारी के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ज्वाला लाइन और गुलरघट्टी क्षेत्र को सील कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर: 77 लोगों में कोरोना की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
रुद्रप्रयाग में लोनिवि का जेई निकला कोरोना पॉजिटिव
रुद्रप्रयाग में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत एक अवर अभियंता के कोरोना पॉजिटिव आने से विभाग में हडकंप मच गया. संबंधित जेई को कोटेश्वर स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि लोनिवि के ईई सहित इंजीनियर, एकाउंटेंट और कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं. जेई बीते कुछ दिन पहले हरिद्वार गया था. बताया जा रहा है कि वहां उनके पिताजी कोरोना पॉजिटिव थे. बाद में वो रुद्रप्रयाग लौट आए. लोनिवि के ईई इंद्रजीत बोस ने बताया कि करीब पांच दिनों तक लोनिवि कार्यालय बंद रहेगा.
चंपावत में मिले 8 कोरोना संक्रमित मरीज
चंपावत के टनकपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है . बीते रोज जहां आठ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, आज एक बार फिर से सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव को आइसोलेट कर दिया है. साथ ही संक्रमित लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
ये भी पढ़ेंःअनुकृति गुसाईं की संस्था ने तैयार की ईको फ्रेंडली राखियां, बागों में देगी 'फल'
कोरोना से उर्दू शिक्षक की मौत
कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ा रहा है. नैनीताल जिले के लालकुआं रेलवे प्राथमिक स्कूल में तैनात उर्दू के शिक्षक की कोरोना से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि परिजनों ने स्वास्थ्य खराब होने के चलते उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षक की कोरोना टेस्ट कराया था, जहां आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं, शिक्षक संघ ने सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि शिक्षक के परिवार को नौकरी और कोविड के तहत मुआवजा दिया जाए. मृतक शिक्षक मोहम्मद अहसान लालकुआं रेलवे प्राथमिक स्कूल में 17 सालों से सेवा दे रहे थे और 2023 में रिटायरमेंट होने वाले थे.
शुरुआती लक्षण में खुद को करें आइसोलेट: डॉक्टर चंद्र प्रकाश भैसोड़ा
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति में पहुंच गया है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग और सरकार भी कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार काम कर रही है. ऐसे में डॉक्टरों ने सलाह दी है कि किसी को भी शुरुआती दौर में कोरोना संक्रमण की लक्षण महसूस हो तो खुद को आइसोलेट कर लें.
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा के मुताबिक में वर्तमान समय में बीमारी लगातार फैल रही है. मॉनसून सीजन के दौरान कई बीमारियां दस्तक दे चुकी है. इस बीमारी में घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार की ओर से बनाए गए नियमों का पालन करें. इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को भीड़-भाड़ में जाने से बचना चाहिए. अपने घरों से बाहर निकलने से पहले सावधानी बरतें और सैनिटाइज व मास्क का प्रयोग करें.
पंतनगर में एक महिला सिपाही और थाने के मुंशी में कोरोना की पुष्टि
उधमसिंह नगर जिले के थाना पंतनगर में एक महिला सिपाही और थाने के मुंशी की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों संक्रमित मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. साथ ही थाने को लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
एम्स में 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
एम्स ऋषिकेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में हुई कोविड सैंपल जांच में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से 2 लोग स्थानीय हैं.