उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांवों में कोरोना फैलने से रोक रहे यूथ फाउंडेशन के 200 'वॉरियर्स', तैयार की रणनीति - Mission Hausla

कोरोना काल में यूथ फाउंडेशन से जुड़े युवा ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों का चेकअप कर रहे हैं और उन्हें जरूरी जानकारियां भी दे रहे हैं. इसके साथ ही नारायणकोटि माधव चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है.

Rudraprayag Youth Foundation
Rudraprayag Youth Foundation

By

Published : May 23, 2021, 8:24 PM IST

रुद्रप्रयाग:कोरोना महामारी से लोगों को राहत दिलाने के लिए यूथ फाउंडेशन की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जुटी हुई है. फाउंडेशन से जुड़े युवा ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों का चेकअप कर रहे हैं और उन्हें जरूरी जानकारियां भी दे रहे हैं. साथ ही उन्हें सही समय पर दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं. ऐसे में ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है. वहीं यूथ फाउंडेशन की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है.

गांवों में हेल्थ चेकअप.

बता दें, कोरोना महामारी ने ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से पांव पसार रहा है. जहां एक ओर लोग वायरल बुखार से परेशान हैं, वहीं उन्हें कोरोना महामारी का डर भी सता रहा है. ऐसे में यूथ फाउंडेशन के 120 युवा ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों का चेकअप कर रहे हैं. ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही ऑक्सीजन लेवल चेक किया जा रहा है. साथ ही उन्हें दवाईयां भी उपलब्ध करावाई जा रही हैं.

यूथ फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर मनोज सेमवाल ने बताया कि यूथ फाउंडेशन से जुड़े युवा अब तक 400 लोगों का चेकअप कर चुके हैं. किसी भी व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल कम आने पर जिलाधिकारी मनुज गोयल को सूचित कर रहे हैं, जिस पर डीएम भी शीघ्र एक्शन ले रहे हैं. मरीज को कोविड सेंटर पहुंचाया जा रहा है. जिससे उसका सही से इलाज किया जा सके.

जरूरतमंदों को राहत सामग्री.

अब तक यूथ फाउंडेशन से जुड़े युवा 60 गांवों में जाकर 400 से अधिक लोगों का चेकअप कर चुके हैं. वहीं, यूथ फाउंडेशन के संस्थापक एवं पूर्व कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में 120 युवा कार्य कर रहे हैं, जबकि चमोली में 95, पौड़ी 70 एवं उत्तरकाशी में 105 उत्तरकाशी युवा ग्रामीण इलाकों में जाकर सेवा में जुटे हुए हैं.

नारायणकोटि स्थित माधव चिकित्सलय को बनाया कोविड सेंटर

नारायणकोटि माधव चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है. क्षेत्रीय विधायक मनोज रावत की पहल पर क्षेत्र में इस तरह का पहला कोविड सेंटर स्थापित किया गया है. अब केदारघाटी के कोरोना मरीजों को रुद्रप्रयाग या अगस्त्यमुनि नहीं जाना पडे़गा. उन्हें गुप्तकाशी के निकट नारायणकोटि में ही कोरोना से संबंधित मुहैया करवाया जाएगा. अस्पताल में 25 बेड कोरोना मरीजों के लिए सुनिश्चित किए गए हैं, इनमें 15 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर से युक्त हैं.

केदारनाथ विधानसभा ने डीएम के साथ की बैठक.

मदद का जरिया बन रहा सोशल मीडिया प्लेटफार्म

मिशन हौसला के तहत रुद्रप्रयाग जनपद पुलिस का सोशल मीडिया प्लेटफार्म जरूरतमंद लोगों की मदद का जरिया बनता जा रहा है. फेसबुक पेज पर आए कमेंट के आधार पर पुलिस कई लोगों की मदद कर चुकी है. पुलिस के इस नेक कार्य की आम जनमानस भी सराहना कर रही है.

पुलिस के फेसबुक पेज पर जगमोहन का मैसेज आया कि गुप्तकाशी क्षेत्र के ल्वारा निवासी पिंकी देवी को मदद की आवश्यकता है. पुलिस के सोशल मीडिया प्रभारी ने यह मैसेज कोतवाली निरीक्षक रविंद्र शाह को व्हाट्सएप किया. मैसेज प्राप्त होने के कुछ मिनटों के अंदर जरूरतमंद पिंकी देवी को सचल वाहन के माध्यम से राशन व अन्य मदद पहुंचाई गई. इसके अलावा निरीक्षक गुप्तकाशी ने ल्वारा के अलावा अन्य आस-पास के गांव में जाकर लोगों की मदद की.

फेसबुक यूजर धर्मेंद्र रावत ने उनके गांव लडियासू भरदार के बुजुर्ग पति-पत्नी की मदद किए जाने का अनुरोध किया. इस कमेंट पर चौकी प्रभारी जखोली ललित मोहन भट्ट ने फेसबुक यूजर धर्मेंद्र रावत से उनका मोबाइल नंबर मांगा गया और मोबाइल पर वार्ता करने के उपरांत जरूरतमंद परिवार को राशन सामग्री तथा कुछ नगद धनराशि प्रदान की गई.

बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहे शिक्षक, पुलिस और कर्मचारियों को दी सुरक्षा सामग्री

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने उत्तराखंड में कोविड संक्रमण की विषम परिस्थिति को देखते हुए प्रदेशव्यापी सेवा कार्यक्रम चलाया है. 31 मई तक चलाए जाने वाले कार्यक्रम की सफलता के लिए गढ़वाल एवं कुमाऊं दोनों मंडलों में मोर्चे के सदस्य लोगों की मदद में जुटे हैं. रविवार को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने रुद्रप्रयाग के मुख्य प्रवेश सीमा सिरोबगड़ में पहुंचकर कोविड में लगे सभी ड्यूटी कर रहे शिक्षक, पुलिस, कर्मचारी एवं सड़क में कार्य कर रहे मजदूरों को सैनिटाइजर, एन-95 मास्क, फेसशील्ड उपलब्ध करवाया.

मोर्चे के मुख्य संरक्षक शंकर भट्ट ने कहा कि इस विकट समय में नोप्रुफ टीम अपनी सक्षमता को देखते हुए सेवा को करती रहेगी. मोर्चे के जिलाध्यक्ष अंकित रौथाण ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग की नोप्रुफ टीम संकट की घड़ी में भी सक्रियता को बनाए रखने के लिए संकल्पित हैं. साथ ही जनसेवा के कार्य में सदैव जुटी रहेगी.

किरोडा गांव में कोविड को लेकर सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण

गढ़वाल टेक ग्रुप मुक्तिबोध व प्राउड पहाड़ी सोसाइटी उत्तराखंड के तत्वाधान में किरोडा गांव में कोविड को लेकर सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया. इसके साथ ही हेल्थ चेकअप के रूप में टेम्परेचर नापकर व बुखार पीड़ितों को टेस्टिंग के लिए जागरूक किया गया, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा फैलने से बच सके.

जखोली ब्लॉक के किरोड़ा गांव में गढ़वाल विवि के विवि प्रतिनिधि अंकित उछोली के नेतृत्व में युवाओं ने प्रत्येक परिवार को सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया. अंकित उछोली ने कहा कि संस्थाओं की ओर से गांव में अभियान शुरू किया गया है. इसके बाद आसपास के गांवों में भी यह अभियान चलाया जाएगा, जो परिवार दवाइयां लेने में सक्षम नहीं है, उन्हें मेडिकल किट भी दी जाएंगी.

टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने को लेकर चर्चा

कोविड की दूसरी लहर के बचाव एवं रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ विधानसभा के विधायक मनोज रावत के साथ बैठक की. इस दौरान विधायक ने बताया कि वर्तमान में कोविड के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत टेलीमेडिसिन की सेवा प्रारम्भ की गयी है, जिसे हेल्पेज इण्डिया के 11 सदस्यीय चिकित्सक दल के सहयोग से संचालित किया जा रहा है. साथ ही राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के माध्यम से भी सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संचालित किया जाना प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details