रुद्रप्रयाग:कोरोना महामारी से लोगों को राहत दिलाने के लिए यूथ फाउंडेशन की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जुटी हुई है. फाउंडेशन से जुड़े युवा ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों का चेकअप कर रहे हैं और उन्हें जरूरी जानकारियां भी दे रहे हैं. साथ ही उन्हें सही समय पर दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं. ऐसे में ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है. वहीं यूथ फाउंडेशन की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है.
बता दें, कोरोना महामारी ने ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से पांव पसार रहा है. जहां एक ओर लोग वायरल बुखार से परेशान हैं, वहीं उन्हें कोरोना महामारी का डर भी सता रहा है. ऐसे में यूथ फाउंडेशन के 120 युवा ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों का चेकअप कर रहे हैं. ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही ऑक्सीजन लेवल चेक किया जा रहा है. साथ ही उन्हें दवाईयां भी उपलब्ध करावाई जा रही हैं.
यूथ फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर मनोज सेमवाल ने बताया कि यूथ फाउंडेशन से जुड़े युवा अब तक 400 लोगों का चेकअप कर चुके हैं. किसी भी व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल कम आने पर जिलाधिकारी मनुज गोयल को सूचित कर रहे हैं, जिस पर डीएम भी शीघ्र एक्शन ले रहे हैं. मरीज को कोविड सेंटर पहुंचाया जा रहा है. जिससे उसका सही से इलाज किया जा सके.
अब तक यूथ फाउंडेशन से जुड़े युवा 60 गांवों में जाकर 400 से अधिक लोगों का चेकअप कर चुके हैं. वहीं, यूथ फाउंडेशन के संस्थापक एवं पूर्व कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में 120 युवा कार्य कर रहे हैं, जबकि चमोली में 95, पौड़ी 70 एवं उत्तरकाशी में 105 उत्तरकाशी युवा ग्रामीण इलाकों में जाकर सेवा में जुटे हुए हैं.
नारायणकोटि स्थित माधव चिकित्सलय को बनाया कोविड सेंटर
नारायणकोटि माधव चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है. क्षेत्रीय विधायक मनोज रावत की पहल पर क्षेत्र में इस तरह का पहला कोविड सेंटर स्थापित किया गया है. अब केदारघाटी के कोरोना मरीजों को रुद्रप्रयाग या अगस्त्यमुनि नहीं जाना पडे़गा. उन्हें गुप्तकाशी के निकट नारायणकोटि में ही कोरोना से संबंधित मुहैया करवाया जाएगा. अस्पताल में 25 बेड कोरोना मरीजों के लिए सुनिश्चित किए गए हैं, इनमें 15 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर से युक्त हैं.
मदद का जरिया बन रहा सोशल मीडिया प्लेटफार्म
मिशन हौसला के तहत रुद्रप्रयाग जनपद पुलिस का सोशल मीडिया प्लेटफार्म जरूरतमंद लोगों की मदद का जरिया बनता जा रहा है. फेसबुक पेज पर आए कमेंट के आधार पर पुलिस कई लोगों की मदद कर चुकी है. पुलिस के इस नेक कार्य की आम जनमानस भी सराहना कर रही है.
पुलिस के फेसबुक पेज पर जगमोहन का मैसेज आया कि गुप्तकाशी क्षेत्र के ल्वारा निवासी पिंकी देवी को मदद की आवश्यकता है. पुलिस के सोशल मीडिया प्रभारी ने यह मैसेज कोतवाली निरीक्षक रविंद्र शाह को व्हाट्सएप किया. मैसेज प्राप्त होने के कुछ मिनटों के अंदर जरूरतमंद पिंकी देवी को सचल वाहन के माध्यम से राशन व अन्य मदद पहुंचाई गई. इसके अलावा निरीक्षक गुप्तकाशी ने ल्वारा के अलावा अन्य आस-पास के गांव में जाकर लोगों की मदद की.