रुद्रप्रयागः कोरोना महामारी के चलते अपने गांव लौटे प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने और स्वरोजगार से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में न्याय पंचायत जवाड़ी भरदार की 5 ग्राम पंचायतों के युवाओं के आजीविका संवर्धन के लिए रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 193 प्रवासियों ने अपना पंजीकरण कराया. साथ ही विभागीय योजनाओं के लिए आवेदन किया.
जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने बताया कि जो प्रवासी युवा कोविड-19 के कारण घर लौटे हैं. वो स्थानीय स्तर पर जिला स्तरीय सरकारी योजनाओं के माध्यम से अपने आजीविका संवर्धन करना चाहते हैं, उन्हें उनकी इच्छानुसार स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ेंःऊर्जा विभाग में सीधी भर्ती का उपनल के संविदा कर्मचारी कर रहे विरोध, ये है वजह
प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि न्याय पंचायत के अनुसार आयोजित गोष्ठियों में इच्छुक प्रवासियों के आवेदन जमा कर युवाओं को लाभांवित किया जाएगा. उन्होंने युवाओं से ब्लॉक और जिला स्तर पर संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया है.
इससे पहले बजीरा में 132, कोट बांगर में 260, कंडाली में 513, डांगी भरदार में 255, स्यूर बांगर में 329 प्रवासियों ने आजीविका संवर्धन के लिए पंजीकरण करवाया है. इस दौरान कृषि, उद्यान, बागवानी, पशुपालन, लीड बैंक, मत्स्य, सहकारिता, ग्राम्य विकास समेत कई विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी.