रुद्रप्रयाग/ऋषिकेशःउत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग में 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें 18 जवान शामिल हैं. वहीं, ऋषिकेश में एक पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरी चौकी को क्वारंटाइन कर दिया गया है. उधर, काशीपुर में 3 आशा वर्कर और एक स्टाफ नर्स समेत 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
रुद्रप्रयाग में मिले 21 कोरोना मरीज, 18 जवान संक्रमित
रुद्रप्रयाग में कोरोना के 21 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 18 आर्मी के जवान भी शामिल हैं. मुख्य चिकित्साधिकारी बीपी शुक्ला ने बताया कि अभी तक 72 जवानों की टेस्टिंग की जा चुकी है, जिनमें से 33 जवान संक्रमित पाए गए है. सभी जवानों का आर्मी अस्पताल देहरादून में इलाज चल रहा है. वर्तमान में जिले में मात्र 18 केस सक्रिय हैं. जबकि, जिले में करीब 9 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 140 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःपंतनगर कोविड सेंटर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, संक्रमित मरीजों का जाना हाल-चाल