रुद्रप्रयागःविश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट गुरुवार को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. इसी क्रम में ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ पहुंच गई है. बाबा केदार के कपाट सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर खोले जाएंगे. केदारनाथ धाम में अबतक करीब 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. जो कि कपाट खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुबह पौ फटने के साथ ही ये सभी श्रद्धालु इस एतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे.
बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के केदारनाथ धाम पहुंचते ही धाम में बीते छह महीने से पसरा सन्नाटा दूर हो गया. बाबा केदार का कपाट गुरुवार को सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक अबतक केदारनाथ धाम में करीब 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. चारों ओर बर्फ और कड़ाके की ठंड में भी भक्तों की आस्था नहीं डगमगा रही है. भक्त बाबा के मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन कर रहे हैं. इतना ही नहीं मंदिर परिसर में आज रात भर जागरण किया जायेगा.
ये भी पढ़ेंःकल खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, हजारों टन फूलों से सजाया गया बाबा का दरबार