रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से हालात गंभीर बनी हुई हैं. जनपद के करीब 14 सड़क मार्ग बारिश और भूस्खलन से बंद हैं. वहीं, केदारनाथ में भी पांच दिनों से निर्माण कार्य बाधित है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.
विकासखंड जखोली के कई गांवों के बाजार में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है. सड़क किनारे नालियों का निर्माण नहीं होने से समस्याएं आ रही हैं. तीन दिनों से मयाली-देवल-राजकीय महाविद्यालय जखोली मोटरमार्ग भी बंद पड़ा हुआ है.
बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भी आवाजाही प्रभावित हो रही है. सिरोबगड़ और मेदनपुर में मलबा आने से हाईवे बाधित है. लगातार हो रही बारिश से जिले की 14 ब्रांच सड़कें भी बंद पड़ी हुई हैं. वहीं, केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश के कारण पांच दिनों से निर्माण कार्य बंद है.