उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: दिल्ली से वापस लौटे 14 लोग कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 22 - दिल्ली से वापस लौटे 14 लोग कोरोना पॉजिटिव

रुद्रप्रयाग में 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पृष्टि हुई है. जिले में अब कुल संख्या 22 हो गई है. जिसमें से 6 मरीज सफल उपचार के बाद घर जा चुके हैं.

rudraprayag news
रुद्रप्रयाग में 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पृष्टि.

By

Published : Jun 5, 2020, 4:52 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रुद्रप्रयाग में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में मरीजों की कुल संख्या 22 हो गई है. रुद्रप्रयाग में अब तक 6 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

रुद्रप्रयाग जनपद में अब तक 22 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. सभी पॉजिटिव लोग दिल्ली से वापस रुद्रप्रयाग लौटे हैं. जनपद में अभी तक 21 हजार से अधिक प्रवासी वापस आ चुके हैं. वापस आ रहे प्रवासियों को होटल और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों और पंचायत घरों में क्वारंटाइन किया जा रहा है.

रुद्रप्रयाग में मिले कोरोना के 14 नए मरीज.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी का देश में डंका, 3 जिलों के डीएम टॉप 50 में शामिल

जनपद के एक होटल में क्वारंटाइन 14 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद सभी लोगों को कोटेश्वर स्थित चिकित्सालय के आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है. रुद्रप्रयाग जनपद में अभी भी दिल्ली, मुंबई, गुजरात, हैदराबाद सहित अन्य शहरों से प्रवासी पहुंच रहे हैं. जिसके कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एसके झा ने कहा कि 14 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details