उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्रेक फेल होने से श्रद्धालुओं से भरा मैक्स वाहन खाई में गिरा, बदरीनाथ से केदारनाथ जाते समय हुआ हादसा

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां बदरीनाथ से केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन गहरी खाई में गिर गया. वाहन सवार सभी लोग उड़ीसा, यूपी और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 24, 2023, 5:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: कुंड-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर पोथीबासा-मक्कूबैंड के पास बुधवार 24 मई को बड़ा हादसा हो गया. यहां ब्रेक फेल होने से मैक्स वाहन करीब 40 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे के वक्त मैक्स में करीब 12 लोग सवार थे, जो बदरीनाथ से केदारनाथ जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया.

जानकारी के मुताबिक मैक्स सवार सभी तीर्थयात्री उड़ीसा, यूपी और महाराष्ट के हैं, जो बदरीनाथ में दर्शन करने के बाद केदारनाथ धाम जा रहे थे. इसी बीच पोथीबासा-मक्कूबैंड के पास कुंड-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर मैक्स के ब्रेक फेल हो गए और इसी वजह से ड्राइवर मैक्स को कंट्रोल नहीं कर पाया. इस हालत में मैक्स सीधा करीब 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
पढ़ें-तेज रफ्तार लोडर ने नाना और 8 साल की बच्ची को रौंदा, दोनों की उपचार के दौरान मौत

मैक्स के खाई में गिरते ही वहां चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला. ऊखीमठ थाना प्रभारी राजीव चौहान ने बताया कि मैक्स में उड़ीसा के 8, यूपी के आगरा का एक और महाराष्ट्र के तीन श्रद्धालु सवार थे. सभी को चोटें आई हैं.
पढ़ें-विकासनगर में दिनदहाड़े बुजुर्ग से 5 लाख रुपए की लूट, कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

पुलिस ने बताया कि सभी को 108 की मदद से सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ भेजा गया हैं. दो तीर्थयात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. बाकी 10 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details