उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में एकत्रित किया गया 10 क्विंटल कूड़ा, PM ने 'मन की बात' में जताई थी चिंता - PM ने मन की बात में जताई थी चिंता

केदरानाथ धाम में कूड़ा इस कदर है कि सरस्वती और मंदाकिनी नदी में सफाई अभियान चलाने पर 10 क्विंटल कूड़ा निकला है. जो चिंता का विषय है. इसके अलावा दुकानदार और होटल व्यवसायी भी लापरवाही बरत रहे हैं. होटलों से गंदगी और सीवर लाइन भी नदी में गिर रही है.

cleanliness drive in kedarnath dham
केदारनाथ में एकत्रित किया गया 10 क्विंटल कूड़ा

By

Published : Jun 1, 2022, 9:50 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 10:00 PM IST

रुद्रप्रयागःकेदारनाथ धाम में कूड़े की समस्या पर खुद पीएम मोदी भी चिंता जता चुके हैं. पीएम मोदी की ओर से केदारनाथ में कूड़े का जिक्र करने पर केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. केदारपुरी में कूड़े का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि सरस्वती और मंदाकिनी नदी से 10 क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया है.

दरअसल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश के बाद केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया. शहरी विकास सहायक निदेशक विनोद ने बताया कि नगर पंचायत केदारनाथ और सुलभ संस्था के संयुक्त तत्वाधान में 20 कार्मिकों की टीम ने विशेष सफाई अभियान चलाया. जिसके तहत केदारनाथ धाम में सरस्वती और मंदाकिनी नदी में सफाई की गई. जहां से 10 क्विंटल कूड़ा निकला. जिसका उचित निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है.

केदारनाथ में सफाई अभियान.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में गंदगी देखकर दु:खी हुए पीएम मोदी, रुद्रप्रयाग के इन तीनों लोगों की तारीफ

दुकानदार बरत रहे लापरवाहीःउन्होंने बताया कि कूड़े का उचित निस्तारण और बेहतर सफाई व्यवस्था न करने पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया. जिसमें सात लोगों के चालान किए गए हैं. जबकि, तीन लोगों के पांच-पांच हजार के चालान किए गए हैं. जिसमें एक होटल व्यवसायी के किचन की गंदगी खुले में बह रही थी. दूसरे होटल व्यवसायी की सीवर लाइन लीकेज होने और तीसरे होटल व्यवसायी की ओर से कूड़े का भारी मात्रा में फैले होने पर चालान की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ेंःबाबा केदार भरोसे चल रही यात्रा, पैदल मार्ग पर गंदगी का अंबार, यात्री परेशान

वहीं, दो दुकानदारों की ओर से कूडे़ का निस्तारण ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा था. जिनसे 17 हजार 500 रुपए की धनराशि अर्थदंड के रूप में वसूली गई. इसके साथ ही सुलभ संस्था ने घोड़ा पड़ाव में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया. उधर, जिला पंचायत ने यात्रा मार्ग में भीरी, चंद्रापुरी, नारायणकोटी, गुप्तकाशी, शेरसी, फाटा, सोनप्रयाग में भी सफाई की.

Last Updated : Jun 1, 2022, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details