रुद्रप्रयाग:सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर हादसा हुआ है. मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वाहन में सवार 10 मजदूर घायल हुए हैं. मजदूरों को ले जा रहा ये वाहन सड़क पर ही पलट गया है. सभी घायलों को आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. उधर रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे के रुद्रप्रयाग आर्मी बैंड के नजदीक ट्रॉला फंस गया है. इससे रुद्रप्रयाग बाजार में 2 घंटे तक जाम रहा. रुद्रप्रयाग-केदारनाथ बाईपास मार्ग की ओर भी वाहन फंसे हुए हैं. पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद है. ट्रॉला को हटाने की कवायद लगातार जारी है.
जानकारी के मुताबिक शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर त्रियुगीनारायण से सोनप्रयाग आते समय तेज रफ्तार पिकअप वाहन बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गया था. वाहन में दस लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आईं हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. हादसे की जानकारी मिलते ही सोनप्रयाग में तैनात पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ के टीम इंस्पेक्टर अनिरूद्ध भंडारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला.