उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर वाहन पलटा, 10 मजदूर घायल

रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा हुआ है. यहां मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वाहन सड़क पर पलट गया है. हादसे में 10 मजदूर घायल हुए हैं. वहीं रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे के रुद्रप्रयाग आर्मी बैंड के नजदीक ट्रॉला फंस गया है. इस कारण रुद्रप्रयाग बाजार में 2 घंटे से जाम लगा हुआ है.

rudraprayag news
रुद्रप्रयाग में हादसा

By

Published : Sep 21, 2021, 11:20 AM IST

Updated : Sep 21, 2021, 4:15 PM IST

रुद्रप्रयाग:सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर हादसा हुआ है. मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वाहन में सवार 10 मजदूर घायल हुए हैं. मजदूरों को ले जा रहा ये वाहन सड़क पर ही पलट गया है. सभी घायलों को आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. उधर रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे के रुद्रप्रयाग आर्मी बैंड के नजदीक ट्रॉला फंस गया है. इससे रुद्रप्रयाग बाजार में 2 घंटे तक जाम रहा. रुद्रप्रयाग-केदारनाथ बाईपास मार्ग की ओर भी वाहन फंसे हुए हैं. पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद है. ट्रॉला को हटाने की कवायद लगातार जारी है.

जानकारी के मुताबिक शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर त्रियुगीनारायण से सोनप्रयाग आते समय तेज रफ्तार पिकअप वाहन बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गया था. वाहन में दस लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आईं हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. हादसे की जानकारी मिलते ही सोनप्रयाग में तैनात पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ के टीम इंस्पेक्टर अनिरूद्ध भंडारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला.

इसके बाद पुलिस ने सभी को सोनप्रयाग को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है, जहां कुछ की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

वहीं दूसरी ओर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के आर्मी बैंड के पास ट्रॉला का पिछला पहिया नाली में फंसने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. इस दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहनों की आवाजाही डायवर्ट की और लोगों को जवाड़ी बाइपास से निकाला गया. इस दौरान सुरंग के पास वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को दो घंटे तक परेशान होना पड़ा.

Last Updated : Sep 21, 2021, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details