उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवा महोत्सव में दिखी उत्तराखंड की झलक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य हरी प्रसाद लोहिया ने कहा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होना बहुत आवश्यक है.

Uttarakhand festival
महोत्सव में दिखी उत्तराखंड की झलक

By

Published : Dec 3, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 9:26 PM IST

बेरीनाग:युवा कल्याण विभाग द्वारा जीआईसी बेरीनाग के सभागार में विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव का उद्घाटन करते हुए ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने कहा कि संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह के महोत्सव का आयोजन गांव में भी होना चाहिए. जिससे गांव के युवाओं को मौका मिल सके. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले युवाओं की भी सराहना की.

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि हेम पंत नगर पंचायत अध्यक्ष युवा कल्याण विभाग के द्वारा युवाओं के लिए किये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को इस तरह के मंचों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य हरी प्रसाद लोहिया ने कहा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होना बहुत आवश्यक है.

महोत्सव में दिखी उत्तराखंड की झलक

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक संपन्न, ये मुद्दे रहे छाए

लोक नृत्य प्रतियोगिता में साधना इंटर कालेज खितोली की सांस्कृतिक टीम ने प्रथम स्थान, बालिका इंटर बेरीनाग की द्वितीय, महिला मंगल दल बेरीनाग तृतीय और लोकगीत में साधना इंटर कॉलेज प्रथम, जीजीआईसी द्वितीय और राजीव अभिवन विद्यालय बेरीनाग तृतीय और शास्त्रीय संगीत में निनांद संगीत विद्यालय प्रथम और शास्त्रीय नृत्य में भावना बिष्ट प्रथम और लोककलाकार विनोद चन्याल आदि ने अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान सभी विजेता टीमों को पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में विकास खंड के विभिन्न स्कूलों, सांस्कृतिक दलों, युवक और महिला मंगल दलों की टीमों ने प्रतिभाग किया.

Last Updated : Dec 3, 2019, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details