बेरीनाग:भारत सरकार के खेल मंत्रालय और नेहरू युवा केन्द्र पिथौरागढ़ द्वारा एक निजी स्कूल में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि देश के युवा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं. साथ ही अपने क्षेत्र में होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
इस कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक धुव्र डोगरा ने युवाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही इस मौके पर आदर्श गांव, विकास में युवाओं की भूमिका, सामाजिक कुप्रथा और सरकारी योजनाओं के लाभ जैसे विषयों पर भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. इस भाषण प्रतियोगिता में हिमांशी जोशी ने प्रथम, दीक्षा कार्की ने द्वितीय, मनीषा कार्की ने तृतीय, राजा नेगी और रेनू राठौर ने चौथा स्थान प्राप्त किया. वहीं, सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया.