उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: सेना भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं ने की कोरोना जांच जल्द कराने मांग - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

रानीखेत में आयोजित होने वाली सेना भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं ने जिला प्रशासन से तत्काल कोरोना की जांच शुरू कराने की मांग की है. युवाओं ने कोविड रिपोर्ट में देरी को लेकर विरोध जताया है.

pithoragarh
युवाओं ने की कोरोना जांच जल्द कराने मांग

By

Published : Feb 11, 2021, 11:19 AM IST

पिथौरागढ़: रानीखेत में 16 फरवरी से शुरू हो रही सेना भर्ती में कोविड रिपोर्ट की अनिवार्यता युवाओं के लिए अब मुसीबत बन गई है. प्रशासन की ओर से प्रत्येक विकासखंड में कोरोना जांच शिविर लगाए जाने प्रस्तावित हैं, लेकिन युवाओं का कहना है कि जांच के बाद हल्द्वानी से रिपोर्ट चार से छह दिन बाद आएगी. ऐसे में वो रिपोर्ट के अभाव में सेना भर्ती में शामिल नही हो पाएंगे. वहीं, भर्ती के लिए आवेदन कर चुके युवाओं ने प्रशासन से तत्काल कोरोना की जांच शुरू कराने की मांग की है, ताकि उनको समय पर कोविड रिपोर्ट मिल सकें.

युवाओं ने की कोरोना जांच जल्द कराने मांग

रानीखेत में आयोजित होने वाली सेना भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं ने जिला प्रशासन से तत्काल कोरोना की जांच शुरू कराने की मांग की है. युवाओं ने कोविड रिपोर्ट में देरी को लेकर विरोध जताया है. युवाओं का कहना है कि वो पिछले काफी समय से सेना भर्ती की तैयारी में जी जान से लगे हैं. लेकिन कोविड रिपोर्ट समय से न मिल पाने की वजह से उनका सेना में भर्ती होने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. वहीं, युवाओं ने जिला प्रशासन से तत्काल कोविड की जांच शुरू करने की मांग की है, ताकि वो समय पर कोविड रिपोर्ट के साथ भर्ती में शामिल हो सकें.

ये भी पढ़ें: हरिद्वारः मौनी अमावस्या पर आज ट्रैफिक रूट देखकर ही घर से निकलें

वहीं, जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष शमशेर महर ने भी युवाओं की मांगों का समर्थन किया है. उन्होंने बताया कि मुनस्यारी तहसील में कोरोना जांच के लिए 13 फरवरी की की तारीख निर्धारित की गई है. ऐसे में 3 दिन के भीतर युवाओं को जांच रिपोर्ट कैसे मिल सकेगी और वो सेना भर्ती में कैसे शिरकत कर पाएंगे. वहीं, साथ ही उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द अभ्यर्थियों की कोविड जांच कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details