पिथौरागढ़: रानीखेत में 16 फरवरी से शुरू हो रही सेना भर्ती में कोविड रिपोर्ट की अनिवार्यता युवाओं के लिए अब मुसीबत बन गई है. प्रशासन की ओर से प्रत्येक विकासखंड में कोरोना जांच शिविर लगाए जाने प्रस्तावित हैं, लेकिन युवाओं का कहना है कि जांच के बाद हल्द्वानी से रिपोर्ट चार से छह दिन बाद आएगी. ऐसे में वो रिपोर्ट के अभाव में सेना भर्ती में शामिल नही हो पाएंगे. वहीं, भर्ती के लिए आवेदन कर चुके युवाओं ने प्रशासन से तत्काल कोरोना की जांच शुरू कराने की मांग की है, ताकि उनको समय पर कोविड रिपोर्ट मिल सकें.
रानीखेत में आयोजित होने वाली सेना भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं ने जिला प्रशासन से तत्काल कोरोना की जांच शुरू कराने की मांग की है. युवाओं ने कोविड रिपोर्ट में देरी को लेकर विरोध जताया है. युवाओं का कहना है कि वो पिछले काफी समय से सेना भर्ती की तैयारी में जी जान से लगे हैं. लेकिन कोविड रिपोर्ट समय से न मिल पाने की वजह से उनका सेना में भर्ती होने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. वहीं, युवाओं ने जिला प्रशासन से तत्काल कोविड की जांच शुरू करने की मांग की है, ताकि वो समय पर कोविड रिपोर्ट के साथ भर्ती में शामिल हो सकें.