उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में दोस्तों के साथ नहाने गया सागर थरकोट झील में डूबा, परिवार में मचा कोहराम

पिथौरागढ़ के थरकोट झील में दोस्तों के साथ नहाने गया 19 वर्षीय सागर की डूबने से मौत हो गई. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश में झील में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन युवक की कुछ पता नहीं चला. अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 16, 2023, 10:55 PM IST

पिथौरागढ़:उत्तराखंड का सीमांत जिला पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन थरकोट झील में एक युवक डूब गया. बताया जा रहा है कि युवक अपने चार दोस्तों के साथ झील में नहाने गया था, जहां युवक हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ जिले के ग्यारदेवी निवासी सागर अपने दोस्तों के साथ थरकोट स्थित निर्माणाधीन झील में दोस्तों के साथ नहा रहा था. नहाने के दौरान अचानक वह डूब गया, जिसकी सूचना उसके दोस्तों द्वारा पुलिस को दी गई.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्टेट डिजास्टर रैपिड फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन काफी तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं चल पाया. फिलहाल अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया है. सोमवार सुबह फिर सर्च अभियान चलाया जाएगा. दूसरी तरफ युवक के नदी में डूबने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय सागर अपने दोस्तों के साथ रविवार दोपहर झील में नहाने गया था, जहां वह हादसे का शिकार हो गया. पुलिस के मुताबिक, युवक की तलाश के लिए गोताखोर की टीमों को बुलाया गया है. सोमवार सुबह गोताखोर की टीम फिर से झील में सर्च अभियान करेगी.
ये भी पढ़ेंःभीमगौड़ा बैराज का 10 नंबर फाटक टूटा, खतरे के निशान के नजदीक पहुंचा जलस्तर

गौरतलब है कि भारी बरसात के चलते झील में काफी पानी भरा हुआ है, जहां सागर अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. सागर को डूबता देख बाकी साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए. बताया जा रहा है कि सोमवार को टनकपुर से भी गोताखोर की टीम आएगी और झील में सागर की तलाश करेगी. पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को लगातार नदी नालों में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details