पिथौरागढ़: सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद में बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. यूथ कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि बेरोजगारी पिछले 45 साल का आंकड़ा पार कर चुकी है. लेकिन,बेरोजगारी को रोकने के लिए सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है. वहीं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर ने राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर बनाने की भी बात कही है.
बता दें कि युथ कांग्रेस मिस कॉल के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर से जोड़ रही है. जिसको लेकर यूथ कांग्रेस ने पिथौरागढ़ में भी युवाओं को बेरोजगारी रजिस्टर से जोड़ने के लिए अभियान चलाया है. यूथ कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पूरे देश से रोजगार पूरी तरह खत्म कर दिया है. जिसके कारण देश में बेरोजगारों की फौज तैयार हो चुकी है. यूथ कांग्रेस ने कहा कि सरकार सिर्फ आंकड़ों से खेल रही है, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है.