उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप - pithauragrh protest news

सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद में बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर ने राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर बनाने की भी बात कही है.

etv bharat
यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा

By

Published : Feb 10, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 10:01 PM IST

पिथौरागढ़: सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद में बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. यूथ कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि बेरोजगारी पिछले 45 साल का आंकड़ा पार कर चुकी है. लेकिन,बेरोजगारी को रोकने के लिए सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है. वहीं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर ने राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर बनाने की भी बात कही है.

यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा

बता दें कि युथ कांग्रेस मिस कॉल के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर से जोड़ रही है. जिसको लेकर यूथ कांग्रेस ने पिथौरागढ़ में भी युवाओं को बेरोजगारी रजिस्टर से जोड़ने के लिए अभियान चलाया है. यूथ कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पूरे देश से रोजगार पूरी तरह खत्म कर दिया है. जिसके कारण देश में बेरोजगारों की फौज तैयार हो चुकी है. यूथ कांग्रेस ने कहा कि सरकार सिर्फ आंकड़ों से खेल रही है, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है.

ये भी पढ़े:मसूरी: ढाई सौ साल पुरानी तस्वीरों को संजोए हुए हैं गोपाल भारद्वाज, सरकार से की संग्रालय बनाने की मांग

वहीं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर ने कहा कि बेरोजगारी रजिस्टर में देश भर के युवाओं को जोड़ा जाएगा. जिसके बाद इसे महामहिम के समक्ष पेश किया जाएगा. साथ ही यूथ कांग्रेस बेरोजगारी के खिलाफ देश में व्यापक आंदोलन चलाएगी.

Last Updated : Feb 10, 2020, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details