पिथौरागढ़: यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने पिथौरागढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनावों की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होनें ग्राम और वार्ड के स्तर तक यूथ कांग्रेस की बूथ कमेटियां बनाने की बात कही है. साथ ही यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने विरोधियों के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने का भी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने गुरुवार को पिथौरागढ़ में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली. इस दौरान उन्होंने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार रहने को कहा. सुमित भुल्लर ने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.