पिथौरागढ़: यूथ कांग्रेस ने पिथौरागढ़ जिले में 'पूछता है उत्तराखंड मुहिम' की शुरूआत की है. इस मुहिम के तहत यूथ कांग्रेस ने मजदूर, किसान और बेरोजगार युवाओं के सवाल पर राज्य सरकार से जवाब मांगा. साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया. यूथ कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार तमाम मोर्चों पर फेल साबित हुई है.
दरअसल, जनसमस्याओं को लेकर यूथ कांग्रेस ने एक मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत कार्यकर्ता जनता से जुड़े सवालों को चरणबद्ध तरीके से सरकार तक पहुंचाएगी. यूथ कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. डबल इंजन सरकार लगातार किसान और मजदूरों के विरोधी में कानून लागू कर उन्हें पूंजीपतियों की गुलामी की ओर धकेल रही है. राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं भी पूरी तरह चरमरा गई है.पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों की समस्या से निजात के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.
जनता की समस्याओं को लेकर यूथ कांग्रेस ने शुरू की मुहिम, सरकार पर साधा निशाना
जनसमस्याओं को लेकर यूथ कांग्रेस की 'पूछता है उत्तराखंड मुहिम' की शुरूआत की है. इस मुहिम के तहत कार्यकर्ता जनता से जुड़े सवालों को चरणबद्ध तरीके से सरकार तक पहुंचाएंगे.
यूथ कांग्रेस ने शुरू की " पूछता है उत्तराखंड" मुहिम
पढ़ें-BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कई युवा, वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर ने बताया कि मुहिम के पहले चरण में प्रेस वार्ता के माध्यम से सरकार से सवाल किए जाएंगे. दूसरे चरण में सोशल मीडिया के माध्यम से जनता की आवाज उठाई जाएगी. तीसरे चरण में वॉल पेंटिंग, चौथे चरण में पोस्टकार्ड के माध्यम से और पांचवें चरण में पदयात्रा और धरने के माध्यम से आमजन की आवाज उठाई जाएगी.