उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर्स की बदहाली पर यूथ कांग्रेस ने उठाए सवाल, राज्य सरकार का फूंका पुतला - पिथौरागढ़ यूथ कांग्रेस

पिथौरागढ़ यूथ कांग्रेस ने क्वारंटाइन केंद्रों की खस्ता हालत पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार का पुतला फूंका.

youth-congress-raised-questions-on-the-quarantine-centers-plight-in-pithoragarh
क्वारंटीन सेंटर्स की बदहाली पर यूथ कांग्रेस ने उठाये सवाल

By

Published : Jul 27, 2020, 9:05 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों की बदहाली को लेकर यूथ कांग्रेस ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. यूथ कांग्रेस ने सरकार पर प्रवासियों की जान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. यूथ कांग्रेस का कहना है कि सरकारी कोविड सेंटर्स में हर तरफ गंदगी पसरी हुई है, साथ ही वहां पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके चलते वहां ठहरने वाले प्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

क्वारंटीन सेंटर्स की बदहाली पर यूथ कांग्रेस ने उठाये सवाल

पढ़ें-चमोली: बदरी धाम सहित तीन प्रयागों की जल-मिट्टी लेकर रवाना हुए विहिप कार्यकर्ता

पिथौरागढ़ जिले के क्वारंटीन और कोविड सेंटर्स की बदहाली को लेकर यूथ कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकरियों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का पुतला जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया. यूथ कांग्रेस ने सरकार पर सीमांत क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया.

पढ़ें-रिटायरमेंट से पहले ETV BHARAT से बोले मुख्य सचिव, उत्तराखंड का हर प्रोजेक्ट उनके दिल के करीब

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा रही है, मगर धरातल पर हालात बिल्कुल अलग हैं. यूथ कांग्रेस ने कोविड सेंटर्स की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा अगर समय रहते ये सभी व्यवस्थाएं सही नहीं की गई तो वे उग्र आदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details