पिथौरागढ़: जिले में दूरसंचार कंपनियों की मनमानी के खिलाफ यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतर आयी है. यूथ कांग्रेस का कहना है कि दूरसंचार कंपनियां 4जी के पैसे ले रही हैं जबकि, उपभोक्ताओं को सिर्फ 2जी इंटरनेट सेवा मिल रही है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने दूरसंचार कम्पनियों पर ग्राहकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. साथ ही संचार सेवा जल्द ठीक नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
पिथौरागढ़ जिले में बदहाल संचार सेवा के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने दूरसंचार कम्पनियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस का आरोप है कि निजी दूरसंचार कम्पनियां 4जी के नाम पर सीमांत क्षेत्र की जनता को ठग रही हैं. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.