उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, ठगी का लगाया आरोप - Telecom service in Pithoragarh

दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. यूथ कांग्रेस ने कहा निजी दूरसंचार कम्पनियां 4जी के नाम पर सीमांत क्षेत्र की जनता को ठग रही हैं. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

youth-congress-protests-against-telecom-companies-in-pithoragarh
दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

By

Published : Aug 21, 2020, 8:48 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में दूरसंचार कंपनियों की मनमानी के खिलाफ यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतर आयी है. यूथ कांग्रेस का कहना है कि दूरसंचार कंपनियां 4जी के पैसे ले रही हैं जबकि, उपभोक्ताओं को सिर्फ 2जी इंटरनेट सेवा मिल रही है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने दूरसंचार कम्पनियों पर ग्राहकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. साथ ही संचार सेवा जल्द ठीक नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

पिथौरागढ़ जिले में बदहाल संचार सेवा के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने दूरसंचार कम्पनियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस का आरोप है कि निजी दूरसंचार कम्पनियां 4जी के नाम पर सीमांत क्षेत्र की जनता को ठग रही हैं. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

पढे़ं-बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे यात्रियों की संख्या में आई कमी, ये है मुख्य वजह

यूथ कांग्रेस का कहना है कि कोरोना के कारण बाहर कम्पनियों में नौकरी करने वाले लोग अपने घरों में रहकर ऑनलाइन काम कर रहे हैं, मगर इंटरनेट सेवा के खस्ताहाल होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई भी चौपट हो गयी है. यूथ कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर 4जी सेवा जल्द बहाल नहीं हुई तो दूरसंचार कम्पनियों के दफ्तर में तालाबंदी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details