उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: पर्यावरण नियमों में बदलाव का यूथ कांग्रेस ने किया विरोध - Central Government

पिथौरागढ़ में यूथ कांग्रेस ने पर्यावरणीय प्रभाव आकलन के नियमों में बदलाव करने और विपक्ष के सुझावों को नकारने के विरोध में प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस का आरोप है कि पूंजीपतियों के दबाव में केंद्र सरकार पर्यावरण के नियमों में नीति विरुद्ध फैसले ले रही है.

Pithoragarh news
यूथ कांग्रेस ने किया विरोध.

By

Published : Aug 14, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Aug 14, 2020, 3:29 PM IST

पिथौरागढ़: यूथ कांग्रेस ने पर्यावरण आकलन के नियमों में बदलाव पर विरोध जताया है. यूथ कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र सरकार ने नियमों में बदलाव पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर किया है. जिसका खामियाजा पूरा देश लंबे समय तक भुगतेगा.

पर्यावरण नियमों में बदलाव का यूथ कांग्रेस ने किया विरोध.
गौर हो कि दें कि वर्तमान में भारत सरकार ने पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना 2020 जारी की है. जिसको लेकर यूथ कांग्रेस देश भर में विरोध-प्रदर्शन कर रहा है. पर्यावरणीय प्रभाव आकलन के नियमों में बदलाव करने और विपक्ष के सुझावों को नकारने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने गुरुवार को नगर में धरना-प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस का आरोप है कि पूंजीपतियों के दबाव में केंद्र सरकार पर्यावरण के नियमों में नीति विरुद्ध फैसले ले रही है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंड बोर्ड का अजब-गजब रिजल्ट, परीक्षा देने वाले फेल और न देने वाले पास!

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर का कहना है कि पर्यावरणीय नियमों को बदलाव कर सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को प्रदूषण फैलाने की खुली छूट दे रही है. जिससे देश को बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही इस मसौदे में पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के नाम पर देश के नागरिकों के अधिकारों को भी कमजोर करने का काम किया है. यूथ कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार विपक्ष के सुझाए हुए बिंदुओं पर विचार कर नियमों में जरूरी बदलाव करें.

Last Updated : Aug 14, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details