उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर हुए हादसे के विरोध में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - पिथौरागढ़ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन समाचार

नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को हेरिटेज एविएशन का विमान लैंडिंग के दौरान रन-वे से फिसल गया था. जिसके खिलाफ शनिवार को यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.

नैनी-सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ हादसा समाचार,pithoragarh naini saini airport accident news
यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन.

By

Published : Mar 21, 2020, 8:58 PM IST

पिथौरागढ़: बीते रोज नैनी सैनी एयरपोर्ट पर हुए हादसे के विरोध में यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने यह प्रदर्शन डीएम कार्यालय के बाहर किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस का कहना है कि तकनीकी खामियों के चलते हेरिटेज एविएशन के विमान में आए दिन हादसे हो रहे हैं.

यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.

इन हादसों के कारण यात्रियों की जान पर खतरा मंडरा रहा है. यूथ कांग्रेस ने मांग की है कि हवाई सेवा का संचालन हेरिटेज एविएशन की बजाए किसी बेहतर विमान कम्पनी को दिया जाए ताकि, लोग सुरक्षित सफर कर सकें. बीते शुक्रवार को नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर हेरिटेज एविएशन का विमान लैंडिंग के दौरान रन-वे से फिसल गया था. हालांकि, इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. मगर हेरिटेज एविएशन की हवाईसेवा फिर से विवादों के घेरे में आ गई है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड भाजपा कार्यालय में कम हुई आवाजाही, लॉकडाउन की बातों को बताया अफवाह

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर का कहना है कि हेरिटेज एविएशन का पुराना विमान आए दिन हादसे का शिकार हो रहा है जो कि यात्रियों के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि जो भी उस हवाई सेवा में यात्रा कर रहे हैं, उनका प्री-इंश्योरेंस कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details