बेरीनाग: कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसके चलते देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में नेहरू युवा केन्द्र और युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास खंड बेरीनाग के लोहाथल गांव में एक नई पहल की गई है. युवा क्लब के सदस्य लोगों को घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के बारे में जानकारी दे रहे हैं. लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील भी कर रहे हैं.
बता दें कि, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कार्की ने गांव की युवतियों को मास्क बनाने के लिए निःशुल्क सामग्री उपलब्ध करवाई. दीक्षा कार्की और कविता के साथ अन्य युवतियों ने पांच सौ से अधिक मास्क तैयार किए. संगठन के सदस्यों ने ये मास्क घर-घर जाकर लोगों को वितरित किए. इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक योगेश महरा ने खेतों में कार्य कर रहे किसानों से मास्क का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की.