उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: युवा क्लब घर-घर जाकर लोगों को कर रहा है जागरूक - Youth Welfare Department Berinag

बेरीनाग के लोहाथल गांव में युवा क्लब के सदस्य लोगों को घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

लोगों को कर रहे हैं जागरूक
लोगों को कर रहे हैं जागरूक

By

Published : Apr 20, 2020, 10:53 AM IST

Updated : Apr 20, 2020, 1:42 PM IST

बेरीनाग: कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसके चलते देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में नेहरू युवा केन्द्र और युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास खंड बेरीनाग के लोहाथल गांव में एक नई पहल की गई है. युवा क्लब के सदस्य लोगों को घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के बारे में जानकारी दे रहे हैं. लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील भी कर रहे हैं.

लोगों को कर रहे हैं जागरूक.

बता दें कि, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कार्की ने गांव की युवतियों को मास्क बनाने के लिए निःशुल्क सामग्री उपलब्ध करवाई. दीक्षा कार्की और कविता के साथ अन्य युवतियों ने पांच सौ से अधिक मास्क तैयार किए. संगठन के सदस्यों ने ये मास्क घर-घर जाकर लोगों को वितरित किए. इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक योगेश महरा ने खेतों में कार्य कर रहे किसानों से मास्क का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की.

पढ़ें-lockdown 2.0: 20 अप्रैल से मिल सकेगी राहत, सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ध्यान

इस अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कार्की, धीरज जोशी, योगेश महरा, दीक्षा कार्की, कविता कार्की, चन्द्रा कार्की, भावना कार्की सहित अन्य लोग मौजूद थे. युवाओं के इस प्रयास की ग्रामीणों ने खूब सराहना की.

Last Updated : Apr 20, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details