उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ से नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पिथौरागढ़ ताजा खबर

पिथौरागढ़ से नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी नाबालिग को नोएडा ले गया था. जिसके बाद वापस पिथौरागढ़ लौटे तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि, नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया है.

Youth arrested who escaped minor girl
Etv Bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 4:03 PM IST

पिथौरागढ़:सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 365, 376 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पिथौरागढ़ कोतवाली प्रभारी मोहन चंद्र पांडे (Pithoragarh Kotwali incharge Mohan Chandra Pandey) ने बताया कि बीती 18 अक्टूबर को एक महिला ने पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. साथ ही एक युवक पर भगाने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अपनी दादी के साथ रहती थी. जो पानी भरने के बहाने घर से बाहर गई. इसी दौरान एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ेंःप्रेम प्रसंग में मुंबई से दिल्ली लाकर युवती की हत्या, शव के टुकड़े कर कई जगहों पर फेंका

वहीं, मामले में पिथौरागढ़ पुलिस (Pithoragarh Police) ने भूपेश टम्टा निवासी चंद्रभागा, ऐंचोली, पिथौरागढ़ के खिलाफ धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की. जांच करने पर युवक का लोकेशन नोएडा में मिला. बताया जा रहा है कि युवक नाबालिग लड़की को नोएडा ले गया था. इसके बाद बीती 12 नवंबर को आरोपी युवक और नाबालिग लड़की पिथौरागढ़ आ गए. जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, आरोपी के कब्जे से किशोरी को छुड़ाकर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया. जहां किशोरी के बयान और मेडिकल परीक्षण के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. फिलहाल, नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया गया है. जबकि, आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. कोर्ट के फैसले के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details